जगदलपुर: 2 सप्ताह पहले सराफा व्यापारी से लूट की वारदात के बाद पुलिस ने कमर कस ली है. जगदलपुर शहर में अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने नाइट पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. रात भर शहर की सुरक्षा में डटे जवानों का हौसला बढ़ाने देर रात बस्तर IG सुंदराज पी और एसपी ने खुद शहर की सड़कों और गलियों का पैदल जायजा लिया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने शहर के बस स्टैंड, होटल और लॉज की चेकिंग भी की. आईजी और एसपी ने शहर की सुरक्षा में तैनात जवानों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा है.
बस्तर पुलिस ने जायजा लिया. बता दें कि 2 हफ्ता पहले जगदलपुर में सराफा व्यापारी से बंदूक की नोक पर लाखों रुपए के सोने की लूट हुई थी. लूट मामले में पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. जगदलपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. तेजी से बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए बस्तर के आईजी और एसपी ने देर रात कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया. गश्त के दौरन तैनात जवानों से आईजी और एसपी ने मुलाकात की. जिसके बाद जवानों से अलर्ट रहने को कहा.
बस्तर फाइटर्स में भर्ती के लिए गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी, 7 जिलों में तैनात होंगे 2800 फाइटर्स
बस्तर के आईजी और एसपी ने बस स्टैंड और संजय बाजार स्थित पुलिस सहायता केंद्र की जांच भी की. अपराध और अपराधियों की गतिविधियों की जानकारी लेकर आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश पुलिस बल के जवानों को दिए. साथ ही संजय बाजार स्थित पुलिस सहायता केंद्र के लिए उचित स्थान का चयन करने पर निर्देशित किया गया. वहीं औचक निरीक्षण के दौरान तैनात पुलिस बल के जवानों से उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके निराकरण का भी आश्वासन आईजी ने दिया.
बस्तर आईजी ने बीती रात करीब 3 घंटे तक शहर के विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही अन्य जानकारी भी ली. शहर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में जो भी यात्री स्टैंड में रुके हुए थे. उनसे भी बातचीत कर उनके रुकने के उचित कारणों की जानकारी ली. साथ ही शहर में स्थित लॉज और होटल्स की भी चेकिंग की गई. लॉज में रुकने वालों के संबंध में पूरी जानकारी देने और रजिस्टरों का उचित ढंग से एंट्री करने के लिए लॉज मालिकों को निर्देशित किया गया. शहर के एंट्री प्वाइंट की चेकिंग भी दोनों अधिकारियों ने की है.