जगदलपुरःडिमरापाल अस्पताल में एक साथ 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. यह सभी अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट (Microbiology Department) के कर्मचारी हैं. RTPCR जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, डिपार्टमेंट में मौजूद अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है. डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक (Superintendent Of Dimrapal Hospital) ने कहा है कि यह आंकड़े और बढ़ सकते हैं.
दरअसल, माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में एक-दो कर्मचारियों को सर्दी बुखार की शिकायत थी. एहतियात के तौर पर इन्होंने RTPCR जांच कराया. जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, अन्य लोगों के संपर्क में आने के बाद उन लोगों ने भी कोरोना जांच करवाया और कुल 10 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आई है. इधर, इतनी बड़ी संख्या में एक बार फिर कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से इसे कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक माना जा रहा है. बीते तीन-चार दिनों में लगातार बस्तर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.