छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

डिमरापाल अस्पताल में कोरोना विस्फोट, 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव - RTPCR probe

डिमरापाल अस्पताल (Dimrapal Hospital) में एक साथ 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive Of 10 Employees) आने से हड़कंप मच गया. यह सभी अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के कर्मचारी (Microbiology Department Staff) हैं. RTPCR जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आई है. वहीं, डिपार्टमेंट में मौजूद अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है. डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक (Hospital Superintendent) ने कहा है कि यह आंकड़े और बढ़ सकते हैं.

10 corona positives found in Jagdalpur Dimrapal Hospital
डीमरापाल अस्पताल में कोरोना विस्फोट

By

Published : Oct 27, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:56 PM IST

जगदलपुरःडिमरापाल अस्पताल में एक साथ 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. यह सभी अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट (Microbiology Department) के कर्मचारी हैं. RTPCR जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, डिपार्टमेंट में मौजूद अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है. डिमरापाल अस्पताल के अधीक्षक (Superintendent Of Dimrapal Hospital) ने कहा है कि यह आंकड़े और बढ़ सकते हैं.

दरअसल, माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में एक-दो कर्मचारियों को सर्दी बुखार की शिकायत थी. एहतियात के तौर पर इन्होंने RTPCR जांच कराया. जिसके बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, अन्य लोगों के संपर्क में आने के बाद उन लोगों ने भी कोरोना जांच करवाया और कुल 10 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव (Report Positive) आई है. इधर, इतनी बड़ी संख्या में एक बार फिर कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने से इसे कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक माना जा रहा है. बीते तीन-चार दिनों में लगातार बस्तर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

मंगलवार को मिले 26 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत

अस्पताल अधीक्षक ने कहा-स्थिति कंट्रोल में

जांच के दौरान कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. हालांकि अस्पताल अधीक्षक टिकू सिन्हा का कहना है कि जितने भी कर्मचारियों की अभी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी हालत ठीक है और सभी को आइसोलेट किया गया है. कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए अस्पताल के कोविड वार्ड में व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. बस्तर जिले में पिछले 3 दिनों में कोरोना जांच के दौरान 20 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

आज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में एक ही साथ 10 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद माना जा रहा है कि शासन-प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल को लागू करवा पाने में नाकाम है. बस्तर की जनता भी इसको लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही है. फिलहाल कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details