बेमतरा : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों को उनके हाथों से बनाए गए उत्पादों के लिए संगठित बाजार उपलब्ध कराने कि लिए पूरे प्रदेश में सी-मार्ट स्टोर्स शुरू किए जा रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार से बेमेतरा में भी एक सी-मार्ट का शुभारंभ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने (Agriculture Minister Ravindra Choubey) किया. इस सी-मार्ट में जिले की महिला स्व-सहायता समूहों के बनाए गए उत्पादों की बिक्री की जाएगी.
क्यों हुई सी-मार्ट का उद्घाटन :सी-मार्ट के उद्धाटन के अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बेमेतरा जिले के लोगों को विशेषकर स्व-सहायता समूह की बहनों बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ''महिला समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए प्रथम चरण में जिला मुख्यालयों में सी-मार्ट खोले जा रहे हैं, ताकि समूहों के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद वाजिब दाम पर लोगों को उपलब्ध हो सके.'' इसी कड़ी में महिला स्व-सहायता समूहों के तैयार उत्पाद (Products of Women Self Help Groups in bemetara) को इस सी-मार्ट के जरिए बाजार में बेचा जाएगा.