दुर्ग: जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र के अरसनारा गांव के सरपंच पवन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरपंच पर आरोप है कि वह पंचायत कार्यालय में काम करने वाली महिला से छेड़छाड़ कर रहा था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सरपंच गिरफ्तार
दुर्ग के नंदिनी थाने में एक महिला ने सरपंच के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अरसनारा गांव के सरपंच पवन साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- जांजगीर चांपा: नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, 3 साल से था फरार
महिला ने पुलिस को बताया कि वो पंचायत कार्यालय में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम करती है. रोज की तरह वह अपना काम कर रही थी, इसी दौरान उसे अकेला पाकर सरपंच ने दरवाजा बंद कर लिया और उससे छेड़छाड़ करने लगा. पीड़ित सरपंच के चंगुल से छूटकर किसी तरह भागी और थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ धारा 354 और 342 के तहत केस दर्ज कर लिया. एडिशनल एसपी ने कहा कि महिला को कार्यालय में काम करता देख वह भी कमरे में चला गया. उसने अंदर जाकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया.