छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Road accident on Dhamdha Naka: दुर्ग के धमधा नाका रेलवे ब्रिज से नीचे गिरा ट्रक, 4 की मौत - दुर्ग में सड़क हादसे में मौत

Death in road accident in Durg : दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. कैसे हुआ ये हादसा जानिए.

Road accident on Dhamdha Naka
दुर्ग में सड़क हादसा

By

Published : Mar 4, 2022, 10:29 AM IST

Updated : Mar 4, 2022, 12:52 PM IST

दुर्ग:शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक धमधा नाका रेलवे ब्रिज पर देर रात बड़ा हादसा हुआ. हादसे में एक ट्रक व बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. भिड़ंत के बाद ट्रक, बाइक को चपेट में लेते हुए पुल तोड़ते हुए नीचे खड़ी पिकअप पर जा गिरा. हादसे में ट्रक ड्राइवर व बाइक सवार तीन युवकों सहित चार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की.

दुर्ग के धमधा नाका रेलवे ब्रिज पर सड़क हादसा

हादसा गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच का है. दुर्ग से धमधा की ओर जा रहे ट्रक ने पुल पर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी. बाइक सवार को घसीटते हुए ट्रक रेलवे पुल से नीचे गिरा. इस घटना में बाइक सवार तौसिफ खान, साहिल खान, मोहम्मद अमन समेत ट्रक ड्राइवर महेश बारले की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों बाइक सवार दुर्ग के बताए जा रहे हैं. ट्रक ड्राइवर बालोद का रहने वाला था.

रायपुर में सीएम हाउस के पास कार में लगी आग, SBI मैनेजर ने भाग कर बचाई जान

इस हादसे की सूचना मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची. पुल से नीचे गिरने के कारण ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. ड्राइवर का शव ट्रक के अंदर ही फंस गया था. 4 घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर का शव ट्रक से बाहर निकाला गया.

Last Updated : Mar 4, 2022, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details