भिलाई : खुर्सीपार में घटित नकबजनी के मामले का एन्टीक्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना खुर्सीपार की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है. पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था . चोरी के पैसे से ही फ्रिज खरीद लिया था. नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की मशरूका बरामद कर ली है. वहीं एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है. आपको बता दें कि जिले में लगातार घटित हो रही चोरी- नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये एसीसीयू एवं थाना खुर्सीपार एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया था.
क्या है मामला :10 जून को केएलसी कॉलोनी खुर्सीपार निवासी प्रार्थियां अर्चना देवी ने थाना खुर्सीपार में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 8- 9 जून की दरम्यानी रात वो अपने बच्चों के साथ सामने वाले कमरे में सो रही थी. सुबह 4 बजे उठकर देखी तो घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था. पीछे के कमरे में टंगे पर्स में से नकदी 21 हजार रूपए, 03 नग सोने की अंगूठी, 01 नग सोने की चैन और 01 नग गले का सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया (Theft incident in Bhilai Khursipar) था.