दुर्ग : कुम्हारी थाना क्षेत्र कपसदा गांव (Interrogation of acquaintances in Kumhari) में उस समय सनसनी फल गई जब गांव के बाड़ी में एक ही परिवार के 4 लोगों की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. इस मृतक में पति - पत्नी समेत दो मासूम बच्चे भी शामिल है. फिलहाल इस मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही आईजी बीएन मीणा,एसपी अभिषेक पल्लव सहित जिले के तमाम अधिकारी और डॉग स्क्वायड समेत फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई (Kumhari Kapsada murder case) है.
कहां की है घटना :कुम्हारी के पास अकोला गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई है. सिर पर कुल्हाड़ी मारकर एक ही परिवार के 4 लोगों की जान लेने की यह खबर आसपास के क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुम्हारी पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. यह घटना कपसदा के समीप एक बाड़ी की है जहां ओडिशा मूल के निवासी भोलानाथ यादव बाड़ी को किराए में लेकर परिवार समेत निवास करता था.बताया जा रहा है कि भोलानाथ यादव उसकी पत्नी नैला यादव उनके दो बच्चे परमद यादव और मुक्ता यादव की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई है.
भाई ने दी पुलिस को सूचना :घटना की जानकारी तब लगी जब मृतक के छोटे भाई लगातार अपने बड़े के फोन रिसीव नही करने पर बाड़ी जाकर देखा. गेट के सामने बड़े भाई की शव था. जब अंदर जाकर देखा तो 3 लोगों का शव जमीन पर पड़ा था. भोलानाथ यादव अपने परिवार के साथ ओडिशा से आकर खेत में मजदूरी का काम करता था. सभी की हत्या कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से की गई है.