छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

monks beating case in durg : साधुओं की तफ्तीश में जुटी पुलिस, राजस्थान पुलिस से मांगा रिकॉर्ड

monks beating case in durg इन दिनों प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह का खूब अफवाह उड़ाई जा रही है. इस अफवाह में कई संदिग्ध लोगों के साथ बच्चा चोर कहकर मारपीट की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इस कड़ी में भिक्षा मांगने गए 3 साधुओं को बस्ती में जाकर भिक्षा मांगना महंगा पड़ा गया. दशहरा के दिन चरोदा गणेश चौक में साधुओं को बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने जमकर पीटा.पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई.इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

साधुओं की तफ्तीश में जुटी पुलिस,
साधुओं की तफ्तीश में जुटी पुलिस,

By

Published : Oct 7, 2022, 1:46 PM IST

दुर्ग : दुर्ग के रेलवे स्टेशन के सामने रैन बसेरा में रुककर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर तीन साधु भिक्षा मांगते (monks beating case in durg) थे. लेकिन दशहरा के दिन चरोदा बस्ती में उनके साथ अप्रिय घटना हुई. यहां बच्चा चोरी के शक में तीनों साधुओं की जमकर पिटाई की गई. तीनों साधु राजस्थान के गोविंदगढ़ जिला के अलवर के रहने वाले हैं. जो राजस्थान से आकर प्रदेश में घूम घूमकर राशन और कपड़े मांगते थे. इसी कड़ी में साधु भिलाई के चरोदा गणेश चौक भिक्षा मांगने पहुंचे थे. जहां कुछ युवकों ने देखा कि बस्ती की एक बच्चे को ये साधू प्रसाद खिला रहे हैं. युवकों को शक हुआ कि कहीं साधू प्रसाद में कुछ मिलाकर बच्चे को दिया है.जिसके बाद बस्ती में बच्चा चोर की अफवाह उड़ाकर साधुओं की पिटाई कर दी गई.

ये भी पढ़ें- चरोदा में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई


साधुओं की जानकारी जुटा रही पुलिस :एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई के मामले में घटना के दिन तीनों साधुओं का इलाज करवाकर उनको छोड़ दिया गया है. पुलिस साधुओं के संपर्क में (Durg Police engaged in investigation of monks ) है. पुलिस को साधुओं की लास्ट मोबाइल लोकेशन आधार पर महाराष्ट्र के भंडारा में होने की जानकारी लगी है. पुलिस साधुओं के बारे में जानकारी जुटा रही है कि ये कब से दुर्ग आए थे और कहां रूके हुए थे. साथ ही दुर्ग पुलिस राजस्थान के अलवर पुलिस से साधु राजबीर सिंह, श्याम सिंह,अमर सिंह के ऑपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी मांगी (sought records from Rajasthan Police ) है. अगर साधुओं पर आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया तो पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details