दुर्ग:एसएसपी बद्री नारायण मीणा ने नशे के अवैध कारोबार को रोकने और उसकी तस्करी के खिलाफ नारकोटिक्स सेल का गठन किया है. एसएसपी ने डीएसपी क्राइम नसरउल्लाह सिद्दीकी को जिम्मदारी सौंपी है. इस टीम में तीन टीआई रैंक के अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. जो नशे के अवैध धंधों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. टीम मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध तरीके से नशीली टेबलेट, गांजा, चरस, ड्रग्स, हेरोइन जैसे केस पर खास नजर रखेगी.
रायपुर के बाद दुर्ग में नारकोटिक्स विंग का गठन
दुर्ग एसएसपी बीएन मीणा (Durg SSP BN Meena) ने इसका आदेश जारी किया. दुर्ग की नारकोटिक्स सेल में 9 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को रखा गया है. नारकोटिक्स सेल की पहली टीम के इंचार्ज डीएसपी क्राइम नसरउल्लाह सिद्दीकी (DSP Crime Nasrullah Siddiqui) को सौंपी गई है. इसके साथ ही इस टीम में सायबर सेल प्रभारी गौरव तिवारी, छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन, सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, सायबर सेल के एसआई पूर्ण बहादुर, थाना भिलाई नगर से आरक्षक अनूप शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग कार्यालय से आरक्षक तुलेश्वर राठौर, पुरानी भिलाई थाना से आरक्षक रिंकू सोनी और सुपेला थाना से आरक्षक पन्ने लाल को शामिल किया गया है.