छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Durg Crime News दुर्ग में एसीपी बनकर डॉक्टर से लाखों ठगने वाली गिरफ्तार - blackmail doctor by becoming ACP in chhattisgarh

Doctor cheated in Durg दुर्ग मोहन नगर पुलिस ने एसीपी बनकर डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जांच कर रही पुलिस को आरोपी महिला ने खूब छंकाया. महिला कभी राजस्थान तो कभी महाराष्ट्र में घूमती रही. आखिर पुलिस ने कोल्हापुर से महिला को गिरफ्तार कर लिया. Mohan Nagar police arrests woman from kolhapur

Mohan Nagar police arrests woman from kolhapur
दुर्ग में एसीपी बनकर ठगी

By

Published : Aug 30, 2022, 10:57 AM IST

दुर्ग:मोहन नगर पुलिस ने एसीपी बनकर दुर्ग के एक डॉक्टर को दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से शातिर महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने डॉक्टर को ब्लैकमेल कर पिछले दो साल में 18 लाख रुपये ऐंठ लिए थे. डॉक्टर ने पुलिस में अज्ञात महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. डॉक्टर की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की.

महिला ने एसीपी बनाकर डॉक्टर से की 18 लाख की ठगी:दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया "कातुलबोर्ड दुर्ग निवासी डॉक्टर सत्यदेव खिचरिया ने थाना में एक लिखित शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने किसी महिला द्वारा 18 लाख रुपये की उगाही करने की बात लिखी थी. महिला खुद को एसीपी बताती थी और डॉक्टर को धमकाती थी कि उसके पास कुछ महिलाओं ने शिकायत की है कि डॉक्टर ने उनसे दुष्कर्म किया था. उस घटना का महिलाओं ने वीडियो भी दिया है. इस तरह से धमकाकर आरोपी महिला ने दो साल में डॉक्टर सत्यदेव खिचरिया से 18 लाख रुपये ले लिए थे. घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की. "

भिलाई में धोखाधड़ी का आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

आरोपी महिला बदलती थी अपना ठिकाना:डॉक्टर से मिले मोबाइल नंबर की पुलिस ने खोज शुरू की. पुलिस ने नंबर के लोकेशन को ट्रेस किया. आरोपी महिला का मोबाइल नंबर राजस्थान के झुंझनु जिले में रहने वाली रश्मि कुमावत के नाम पर रजिस्टर्ड मिला. एक टीम को राजस्थान रवाना किया गया. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी महिला रश्मि कुमावत ने अपना ठिकाना बदल दिया और महाराष्ट्र के कोल्हापुर चली गई. जिसके बाद पुलिस महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में आरोपी महिला रश्मि कुमावत ने पुलिस को बताया "पहले कातलुबोर्ड दुर्ग में ही रहती थी. यहां रहने के दौरान एक बार अपने इलाज के लिए डॉक्टर सत्यदेव खिचरिया के पास गई थी. उसी समय उनका नंबर लिया था. जिसके बाद से डॉक्टर को ठगने की प्लानिंग बनाई. डॉक्टर को ब्लैकमेल कर 18 लाख रुपये ले चुकी हूं. उन रुपयों को मकान बनाने, बोर खनन और अपने इलाज पर खर्च कर दिया है. " फिलहाल मोहन नगर पुलिस को उसके खाते में सिर्फ 60 हजार रुपये कैश मिला है. घटना में यूज किया गया सिम, दो मोबाइल, एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त किया गया है. "

ABOUT THE AUTHOR

...view details