छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

दुर्ग: आरक्षक पर प्रधान आरक्षक की बेटी से रेप का आरोप, शादीशुदा होकर दे रहा था शादी का झांसा - Crime in durg

दुर्ग के नेवई थाने में पदस्थ आरक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है. आरक्षक पर प्रधान आरक्षक की बेटी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है.

Durg constable accused of raping daughter of head constable
पद्मनाभपुर थाना दुर्ग

By

Published : Dec 18, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 1:23 PM IST

दुर्ग:नेवई थाने में पदस्थ आरक्षक हुलेश्वर साहू के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने हुलेश्वर साहू के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है. आरक्षक पर प्रधान आरक्षक की बेटी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोपी पहले से शादीशुदा है और फरार है.

पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2019 में दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई. जनवरी में दोनों की मुलाकात हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. आरोपी आरक्षक ने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. बाद में पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है.

पढ़ें- सीतापुर में 13 साल की नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप

वारदात के बाद से फरार है आरोपी

पीड़िता ने इसकी शिकायत पहले थाने और फिर उच्च अधिकारियों से की. जिसके बाद से हुलेश्वर साहू फरार बताया जा रहा है. पीड़िता एमएससी की छात्रा है.

बिलासपुर में गैंगरेप के बाद बिगड़ी पीड़िता की तबीयत

तीन युवकों पर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. युवती की उम्र 19 साल बताई जा रही है. उसे तबीयत बिगड़ने के बाद सिम्स में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे की तलाश जारी है.

सीतापुर में 13 साल की लड़की के साथ रेप

सीतापुर में 13 साल की नाबालिग का अपहरण कर 2 नाबालिग आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. गैंगरेप के बाद दोनों ही अपचारी बालकों ने वीडियो बनाकर पीड़िता को उसे वायरल करने की धमकी भी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिगों को अभिरक्षा में ले लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details