दुर्ग : छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा (Chhattisgarh DGP Ashok Juneja ) ने दुर्ग में आयोजित सीआईएसफ के दीक्षांत समारोह में शिरकत की और जवानों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान डीजीपी ने भिलाई स्थित कंट्रोल रुम में भी दौरा किया. डीजीपी अशोक जूनेजा ने नक्सलियों के सरेंडर और उनसे बातचीत करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ''मुख्यमंत्री जी ने पहले ही कहा है कि नक्सलियों से तभी बातचीत की जाएगी जब वे संविधान के दायरे में आकर कोई चर्चा करेंगे.''
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीति :जुनेजा के मुताबिक '' छत्तीसगढ़ राज्य से मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,तेलंगाना,ओडिशा, झारखंड और उत्तर प्रदेश की बॉर्डर लगती है. इन राज्यों के बॉर्डर इलाकों में नक्सल मूवमेंट लगातार होता रहता है. नक्सली छत्तीसगढ़ में हमले करने के बाद अलग-अलग राज्यों में जाकर छिप जाते हैं. जिसके कारण कई बार छत्तीसगढ़ पुलिस को समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि नक्सलियों के मूवमेंट पर नजर रखकर अब तेजी से कार्रवाई की जा रही है.''