दुर्ग:जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ दुर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन और कर्मचारी संघ ने अंशदान कर 10 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कलेक्टर अंकित आनंद को सौंपा है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. छत्तीसगढ़ शासन कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण और बाहर से आए मजदूरों, निराश्रितों, दुकानों, फैक्ट्रियों और घरों में काम करने वाले असंगठित श्रमिकों और अन्य प्रदेश में कमाने खाने गए मजदूरों के लिए भोजन समेत चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था कर रही है.