छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Covid 19: सहकारी बैंक कर्मचारी संघ ने दी 10 लाख की सहायता - covid 19

दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ ने अपने एक दिन का वेतन जमा कर 10 लाख की राशि का चेक कोरोना पीड़ित और प्रभावितों की सहायता के लिए कलेक्टर को सौंपा है.

bank employees union helps 10 lakhs to protect from corona in durg
कर्मचारी संघ ने दिया 10 लाख का चेक

By

Published : Apr 8, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:46 PM IST

दुर्ग:जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कर्मचारी संघ दुर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन और कर्मचारी संघ ने अंशदान कर 10 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कलेक्टर अंकित आनंद को सौंपा है.

कर्मचारी संघ ने अपने 1 दिन का वेतन किया दान

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. छत्तीसगढ़ शासन कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण और बाहर से आए मजदूरों, निराश्रितों, दुकानों, फैक्ट्रियों और घरों में काम करने वाले असंगठित श्रमिकों और अन्य प्रदेश में कमाने खाने गए मजदूरों के लिए भोजन समेत चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था कर रही है.

सीएम की तरफ से की गई व्यवस्था की तारीफ

इधर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कर्मचारी संघ, बैंक अधिकारी-कर्मचारी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने अपनी ओर से 10 लाख की राशि सहायता के रूप में दी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ से की जा रही व्यवस्थाओं पर कर्मचारी संघ ने प्रसन्नता जाहिर की है.

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details