छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रिसाली नगर निगम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र - रिसाली नगर निगम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र

गुरुवार को रिसाली नगर निगम के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र (BJP resolution letter for Risali Municipal Corporation) जारी किया. बीजेपी के संकल्प पत्र में शिक्षित बेरोजगारों को निशुल्क गुमटियां, कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क ई रिक्शा वितरण, चौक चौराहों का सौंर्दयीकरण समेत 30 से अधिक बिंदु शामिल है.

BJP issued resolution letter for Risali
रिसाली के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र

By

Published : Dec 17, 2021, 1:47 PM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नवनिर्वाचित नगर निगम रिसाली में 20 दिसंबर को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 होने हैं. 18 दिसंबर रात 10 बजे के बाद सभी निकायों में चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में सभी पार्टियां नवनिर्वाचित नगर निगम रिसाली में सत्ता पर काबिज होने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. गुरुवार को बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री धरमलाल कौशिक ने रिसाली नगर निगम के लिए संकल्प पत्र जारी किया.

रिसाली नगर निगम में बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र

रिसाली नगर निगम के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र

गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने रिसाली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में रिसाली नगर निगम के लिए संकल्प पत्र जारी किया. इस संकल्प पत्र में रिसाली में नगर निगम कार्यालय भवन में निर्माण, जोन कार्यालय का गठन, शिक्षित बेरोजगारों को निशुल्क गुमटियां, कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क ई रिक्शा वितरण, चौक चौराहों का सौंर्दयीकरण समेत 30 से अधिक बिंदु शामिल है.

'हर वार्ड में 100 करोड़ का विकास कार्य'

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि जब रिसाली भिलाई नगर निगम क्षेत्र में था तो विकास कार्यों को लिए यह क्षेत्र तरस रहा था. जिसके बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रिसाली को नगर निगम बनाने की बात की और रिसाली नगर निगम को 40 वार्डो का निगम बनाया. उसके बाद हर वार्डो में 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य क्षेत्र में किए हैं. जिसमें 30 बिस्तर हॉस्पिटल, कॉलेज व इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित 40 वार्डों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं.

Bhupesh Baghel in Dudhadhari Math:'मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव, लेकिन सबकुछ आलाकमान के फैसले पर निर्भर'

रिसाली नगर निगम क्षेत्र में वार्डो में कौशिक-साहू कर रहे प्रचार

रिसाली नगर निगम में 40 वार्ड आते है. जिसमे भाजपा से नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक व कांग्रेस से प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू लगातार वार्डो में पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार - प्रसार कर रहे हैं. पहली बार इस नगर निगम में चुनाव होने जा रहे है. जहां दोनों राष्ट्रीय पार्टी समेत निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान के दमखम के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. अब आने वाला समय ही बताएगा कि इस नव निर्वाचित नगर निगम रिसाली में किसकी नगर सत्ता होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details