छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई इस्पात संयंत्र हादसा : इलाज के दौरान ठेका श्रमिक की मौत, 4 के खिलाफ मामला दर्ज - Bhilai Steel Plant

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में घायल हुए ठेका श्रमिक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Bsp contract worker dies during treatment
भिलाई इस्पात संयंत्र हादसा

By

Published : Apr 20, 2022, 7:47 PM IST

दुर्ग : भिलाई इस्पात संयंत्र के आरईडी विभाग के हादसे (Bhilai Steel Plant Incident ) में ठेका श्रमिक की मौत हो गई थी. इस मामले में भट्ठी थाना पुलिस ने बीएसपी के दो अधिकारी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के आरईडी विभाग के अंदर एक डंपर और क्रेन में टक्कर हो गई थी. जिसमे डंपर की चपेट में आने से चार लोग घायल हुए थे. घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान ठेका श्रमिक केवल की मौत हो गई.

भट्टी थाना में मामला दर्ज : इस मामले भट्टी पुलिस (case registered in bhilai bhatti police) ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई थी. विवेचना के दौरान पुलिस ने बीएसपी के शिफ्ट इंचार्ज राजेश साहू और सहायक शिफ्ट इंचार्ज अश्विनी कुमार सिंह सहित क्रेन चालक महेश देवांगन और डंपर चालक नम्मू निर्मलकर की सुरक्षा में लापरवाही पाया. जिसके बाद पुलिस ने इन चारों के खिलाफ धारा मामला दर्ज किया है.

कैसे हुई थी घटना :भट्टी पुलिस ने विवेचना में पाया कि खुर्सीपार निवासी केवल राम बीएसपी प्लांट में ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहा था. घटना के समय ट्रक क्रमांक CG07 CA 2979 के चालक नम्मू निर्मलकर ने SMS-3 कनवर्टर 2 के साइड में गलत तरीके से डंपर खड़ा किया था. उसी समय सेमिपोर्टल क्रेन 1 का चालक महेश देवांगन क्रेन को रिवर्स चलाते हुए डंपर से टकरा गया.

इलाज के दौरान बीएसपी ठेका श्रमिक की मौत

ये भी पढ़ें-भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, पंप हाउस का पाइप फटने से भरा पानी

डंपर के सहारे खड़े थे श्रमिक :डंपर के पीछे चार ठेका श्रमिक खड़े थे.टक्कर के बाद ये सभी डंपर की चपेट में आ गए. वहीं केवल क्रेन के हैच होल में फंस गया और फिर नीचे गिरा. जिससे उसे गंभीर चोट आई. इलाज के दौरान केवल ने दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक यदि शिफ्ट इंचार्ज और असिस्टेंट शिफ्ट इंचार्ज मौके पर होते तो ये हादसा रुक सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details