छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

भिलाई चरोदा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत - छत्तीसगढ़ राज्य गठन

छत्तीसगढ़ राज्य गठन (Chhattisgarh State Formation) के बाद आजतक भिलाई चरोदा नगर निगम (Bhilai Charoda Municipal Corporation) में कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं रही है. लेकिन इसबार नगर निगम में पहली बार कांग्रेस बहुमत से आई है. कांग्रेसी उत्साहित हैं. गुरुवार की देर शाम परिणाम घोषणा के बाद कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया है. 40 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस ने जीती है.

bhilai charoda municipal elections
भिलाई चरोदा नगर निकाय चुनाव

By

Published : Dec 25, 2021, 7:29 PM IST

भिलाईः छत्तीसगढ़ राज्य गठन (Chhattisgarh State Formation) के बाद से भिलाई चरोदा नगर निगम (Bhilai Charoda Municipal Corporation) में कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं रही है. भिलाई चरोदा में पहली बार बहुमत से आने के बाद कांग्रेसी उत्साहित हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह गृहनगर भी है.

इस वजह से इस निकाय के परिणाम पर पूरे प्रदेश की निगाह टिकी हुई थी. गुरुवार देर शाम परिणाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया है. 40 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस ने जीती है. वहीं, बीजेपी के हाथ में 15 सीटें आई हैं. जबकि 6 निर्दलीयों में 4 कांग्रेस तो 2 बीजेपी के बागी प्रत्याशी हैं. इसमें से ज्यादातर निर्दलीय कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं.

13 निवृत्तमान पार्षद हारे, 12 दोबारा चुने गए
भिलाई चरोदा नगर निगम बनने के बाद यह दूसरा चुनाव है. चरोदा की पहली महापौर चंद्रकांता मांडले बनीं. जो बीजेपी से रहीं. इस चुनाव में निवर्तमान महापौर चंद्रकांता मांडले वार्ड 30 से 287 वोट से हार गईं. वहीं, चरोदा भाजपा मंडल के अध्यक्ष व चार बार के पार्षद रहे. दिलीप पटेल भी चुनाव हार गए. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे वार्ड 40 से चुनाव जीत गए हैं. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस दोनों के ही कुल 13 निवर्तमान पार्षद चुनाव हार गए. इसके अलावा 12 पार्षद दोबारा चुनकर आए हैं.

विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना, कहा- लगा लें चाहे कोई भी जुगाड़, जाना तय
सीएम बघेल के वार्ड से युवा पार्षद
सीएम भूपेश बघेल की निवास पदम नगर वार्ड में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा में जीत हासिल की है. अभिषेक को चुनाव में 1147 मत मिले, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी प्रेमलाल साहू को 697 मत ही मिले. पहले राउंड की गिनती से ही कांग्रेस के युवा पार्षद प्रत्याशी अभिषेक वर्मा 50 मतों से आगे चल रहे थे. पहले राउंड में कांग्रेस को जहां 169 मत मिले. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी को 101 मत प्राप्त हुए थे.

भिलाई चरोदा नगर निगम में किस पार्टी को मिले कितने वोट

वार्ड विजेता वोट पार्टी उपविजेता पार्टी वोट
01 ठामेश्वरी साहू 464 कांग्रेस सतरूपा निर्मलकर निर्दलीय 144
02 राकेश बंछोर 574 बीजेपी पारस बंछोर कांग्रेस 402
03 संतोषी विनोद निषाद 962 कांग्रेस पदमा निषाद निर्दलीय 379
04 भूपेंद्र वर्मा 763 निर्दलीय एवन कुमार साहू बीजेपी 641
05 मनोज कुमार 757 निर्दलीय जय प्रकाश लहरे बीजेपी 415
06 दीप्ति वर्मा 743 कांग्रेस रत्ना खुटेल निर्दलीय 264
07 संतोष तिवारी 685 कांग्रेस दिलीप पटेल बीजेपी 680
08 हेमंत वर्मा 764 कांग्रेस वरुण यादव बीजेपी 611
09 कुसुम चंद्राकर 770 निर्दलीय रीना वर्मा कांग्रेस 543
10 गुरु चरण सिंह 556 बीजेपी मोहम्मद जुनेद कांग्रेस 395
11 रामखिलावन वर्मा 684 बीजेपी सत्यनारायण कांग्रेस 669
12 तुलसीराम ध्रुव 1329 बीजेपी उषा ध्रुव कांग्रेस 621
13 शारदा मदनकर 519 निर्दलीय पी विजय लक्ष्मी कांग्रेस 507
14 देव कुमारी 443 कांग्रेस तुलसी मरकाम बीजेपी 349
15 डे साहब वर्मा 500 कांग्रेस लावेश कुमार निर्दलीय 258
16 प्रेमलता चंद्राकर 657 भाजपा संध्या बया निर्दलीय 494
17 फिरोज फारुकी 459 भाजपा राजेश दांडेकर कांग्रेस 443
18 अभिषेक वर्मा 1147 कांग्रेस प्रेम लाल साहू बीजेपी 697
19 मनीष वर्मा 666 कांग्रेस काजल ताम्रकार भाजपा 406
20 अर्पणा दासगुप्ता 1070 भाजपा श्रेया बंजारे कांग्रेस 603
21 संजय यादव 737 भाजपा पवन निषाद कांग्रेस 680
22 निशा यादव 761 भाजपा विमला बंछोर कांग्रेस 485
23 टेनेंद्र कुमार 486 कांग्रेस पूर्णिमा ठाकुर निर्दलीय 395
24 सत्य प्रकाश शर्मा 476 भाजपा रमा शंकर वर्मा कांग्रेस 459
25 एस वेंकट
789 कांग्रेस प्रीति सन्यान निर्दलीय 192
26 मोहन साहू 1218 कांग्रेस वेद प्रकाश पांडे 438 भाजपा
27 एम जॉनी 474 निर्दलीय जीत सिंह 455 कांग्रेस
28 डी शोभा रानी 711 भाजपा किरण नायडू 639 कांग्रेस
29 चंद्र प्रकाश पांडे 910 भाजपा भागवत राव 514 कांग्रेस
30 ईश्वर लाल साहू 1127 कांग्रेस सुमित शर्मा 718 भाजपा
31 भारतीय राम सूर्यवंशी
719 कांग्रेस चंद्रकांता मांडले 432 बीजेपी
32 ललित यादव 604 भाजपा प्रवीण चंद्राकर 592 कांग्रेस
33 रविंद्र हरपाल 297 निर्दलीय कमल तांडी 252 भाजपा
34 नंदनी जांगड़े 390 भाजपा कुमारी सुनानी 261 निर्दलीय
35 ललित दुर्गा 463 कांग्रेस प्रकाश दुर्गा 368 निर्दलीय
36 सुषमा चंद्राकर 860 कांग्रेस गीता यादव 462 बीजेपी
37 कृष्णा चंद्राकर 1252 कांग्रेस गायत्री यदु 172 भाजपा
38 तुशांत वर्मा 455 भाजपा नरेंद्र कर्मा 423 कांग्रेस
39 कामता साहू 667 कांग्रेस कृष्ण कुमार 471 भाजपा
40 निर्मल कोसरे 1179 कांग्रेस शिव बंजारे 552 भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details