भिलाई चरोदा नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत
छत्तीसगढ़ राज्य गठन (Chhattisgarh State Formation) के बाद आजतक भिलाई चरोदा नगर निगम (Bhilai Charoda Municipal Corporation) में कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं रही है. लेकिन इसबार नगर निगम में पहली बार कांग्रेस बहुमत से आई है. कांग्रेसी उत्साहित हैं. गुरुवार की देर शाम परिणाम घोषणा के बाद कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया है. 40 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस ने जीती है.
भिलाई चरोदा नगर निकाय चुनाव
By
Published : Dec 25, 2021, 7:29 PM IST
भिलाईः छत्तीसगढ़ राज्य गठन (Chhattisgarh State Formation) के बाद से भिलाई चरोदा नगर निगम (Bhilai Charoda Municipal Corporation) में कभी भी कांग्रेस की सरकार नहीं रही है. भिलाई चरोदा में पहली बार बहुमत से आने के बाद कांग्रेसी उत्साहित हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह गृहनगर भी है.
इस वजह से इस निकाय के परिणाम पर पूरे प्रदेश की निगाह टिकी हुई थी. गुरुवार देर शाम परिणाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने यहां अपना परचम लहराया है. 40 सीटों में से 19 सीटें कांग्रेस ने जीती है. वहीं, बीजेपी के हाथ में 15 सीटें आई हैं. जबकि 6 निर्दलीयों में 4 कांग्रेस तो 2 बीजेपी के बागी प्रत्याशी हैं. इसमें से ज्यादातर निर्दलीय कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं.
13 निवृत्तमान पार्षद हारे, 12 दोबारा चुने गए भिलाई चरोदा नगर निगम बनने के बाद यह दूसरा चुनाव है. चरोदा की पहली महापौर चंद्रकांता मांडले बनीं. जो बीजेपी से रहीं. इस चुनाव में निवर्तमान महापौर चंद्रकांता मांडले वार्ड 30 से 287 वोट से हार गईं. वहीं, चरोदा भाजपा मंडल के अध्यक्ष व चार बार के पार्षद रहे. दिलीप पटेल भी चुनाव हार गए. कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे वार्ड 40 से चुनाव जीत गए हैं. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी व कांग्रेस दोनों के ही कुल 13 निवर्तमान पार्षद चुनाव हार गए. इसके अलावा 12 पार्षद दोबारा चुनकर आए हैं.
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने साधा भूपेश बघेल पर निशाना, कहा- लगा लें चाहे कोई भी जुगाड़, जाना तय सीएम बघेल के वार्ड से युवा पार्षद सीएम भूपेश बघेल की निवास पदम नगर वार्ड में कांग्रेस के युवा प्रत्याशी अभिषेक वर्मा में जीत हासिल की है. अभिषेक को चुनाव में 1147 मत मिले, जबकि बीजेपी के प्रत्याशी प्रेमलाल साहू को 697 मत ही मिले. पहले राउंड की गिनती से ही कांग्रेस के युवा पार्षद प्रत्याशी अभिषेक वर्मा 50 मतों से आगे चल रहे थे. पहले राउंड में कांग्रेस को जहां 169 मत मिले. वहीं, भाजपा के प्रत्याशी को 101 मत प्राप्त हुए थे.
भिलाई चरोदा नगर निगम में किस पार्टी को मिले कितने वोट