भिलाई :शहर के छावनी थाना इलाके में फोरलेन सड़क के किनारे स्थित यूनियन बैंक की शाखा में सेंधमारी हो (Bhilai Union Bank burglary) गई. रेलपटरी की ओर बैंक भवन के पीछे की दीवार पर सेंधमारी कर अंदर पहुंचे दो युवकों ने तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहने पर वे लौट गए. सीसीटीवी में कैद दोनों आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
कहा है बैंक :तीन दर्शन मंदिर के अपोजिट दिशा में फोरलेन सड़क के ठीक किनारे यूनियन बैंक की शाखा (Attempted theft at Union Bank in Bhilai) है. इस शाखा में 11 और 12 जून की दरम्यानी रात को सेंधमारी हुई है. इस बात की जानकारी रविवार को होने के बाद छावनी थाना में बैंक मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है. महीने के दूसरे शनिवार होने से 11 जून को बैंक बंद था. वहीं अगले दिन रविवार होने से भी बैंक बंद रहता. माना जा रहा है दो दिन लगातार बैंक बंद रहने के कारण आरोपियों ने शनिवार की रात को वारदात के लिए अनुकूल समझा. लेकिन तिजोरी का ताला खोल पाने में असफल रहने से चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई.
क्या है सीसीटीवी में : आरोपियों ने बैंक के अंदर जाने के लिए पीछे की दीवार पर सेंध लगाया (Thieves seen in Bhilai Union Bank CCTV) था. इसके बाद दो युवक अंदर में रकम रखने वाली तिजोरी को अपने पास रखें सब्बल नुमा औजार से खोलने का प्रयास करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं .इस मामले में दो से अधिक आरोपियों के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है. छावनी थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलते ही घटना स्थल का मुआयना किया. वहीं क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम (Team of Bhilai Crime and Cyber Unit) ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के साथ गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है.