दुर्ग:पूरे प्रदेश में कांग्रेस अनोखा प्रदर्शन कर रही है. भिलाई जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के साथ बीजेपी नेताओं को गुलाब भेंट किया. कांग्रेस केंद्र सरकार से वैक्सीन के दाम कम करने की मांग कर रही है. पूरे प्रदेश में इस मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुलाब दे रहे हैं. इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, भाजपा विधायक विद्या रतन भसीन के घर जाकर गुलाब भेंट किया.
कोरोना वैक्सीन के दाम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं को दिया गुलाब
कोरोना वैक्सीनेशन नीति को लेकर राजनीति तेज हो गई है. प्रदेश में भी लगातार सीएम भूपेश बघेल वैक्सीन की कीमत कम करने की मांग कर रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से अधिकृत की गई वैक्सीन कंपनी ने अपना प्रति डोज शुल्क जारी कर दिया है. इसमें केंद्र सरकार को 150 रुपये, राज्य सरकार को 600 रुपये और प्राइवेट अस्पताल को 1200 रुपये में वैक्सीन देना तय हुआ है. वहीं, दूसरी वैक्सीन केंद्र सरकार को 150 रुपये, राज्य सरकार को 400 रुपये और प्राइवेट अस्पताल को 600 रुपये में मिलेगी.