धमतरी: मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान (Chief Minister Nutrition Campaign) के तहत जिले के155 आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Center) को कोरोनाकाल में मार्च 2020 से नवंबर 2020 तक सूखा राशन दिया गया था. लेकिन अगस्त, अक्टूबर और नवंबर की राशि अबतक समूह के खाते में जमा नहीं हुई है. समूह की महिलाओं ने बताया कि ब्याज में पैसा लेकर वे सूखा राशन बांट रहे हैं. लेकिन राशि नहीं मिलने से उनका कर्ज बढ़ रहा है.
महिला समूहों ने कलेक्टर से जल्द ही बकाया राशि दिलाने की मांग की है और आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार (Nutritional food in Anganwadi centers) की राशि वर्तमान बाजार मूल्य से बहुत कम है. राशि 4 से 5 माह में जमा होती है, जिससे उन्हे आर्थिक परेशानी होती है.