छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी में विद्युत व्यवस्था सामग्री के प्रश्न पर निगम की बैठक में हंगामा, दो दलों के पार्षद आमने-सामने - Municipal corporation meeting ruckus

धमतरी निगम की बैठक में दो दलों के पार्षदों के आमने-सामने आ गए. उनके बीच वाकयुद्ध चौराहों के नामकरण को लेकर शुरू हो गया. जिसकी वजह से यह बैठक अराजकता में तब्दील हो गई. सभापति अनुराग मसीह को कई बार कार्रवाई की चेतावनी देनी पड़ी.

निगम की बैठम में हंगामा
निगम की बैठम में हंगामा

By

Published : Oct 28, 2021, 6:43 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 10:38 PM IST

धमतरीः नगर निगम में गुरुवार को सामान्य सभा की बैठक रखी की गई थी. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष कई बार आमने सामने आया. विपक्ष ने हंगामा करने का कोई कसर नहीं छोड़ा.इस दौरान कई बार सभापति अनुराग मसीह को कार्रवाई की चेतावनी देनी पड़ी. आखिरकार उन्हें एक बार सदन को स्थगित भी करना पड़ा. इस दौरान महापौर ने संजीदगी से संभालते हुए सभी एजेंडा को पास करा लिया.

निगम की बैठम में हंगामा


गुरुवार को नगर निगम में सामान्य सभा की बैठक विद्युत व्यवस्था सामग्री के प्रश्न उत्तर में हंगामा से शुरू हुआ. इस दौरान विपक्ष आक्रमक मूड में नजर आया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने क्लोरीन सप्लाई मामले को उठाया. उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. जवाब देने उठे अवैश हाशमी ने जब शायरी से इसकी शुरुआत की तो विपक्ष ने विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आखिरकार उनको कहना पड़ा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान निगम में भ्रष्टाचार जैसे मामलों को लेकर विपक्ष देर तक हंगामा करता रहा.

छत्तीसगढ़ में जनजातियों के विकास के लिए कांग्रेस ने किया काम: CM भूपेश बघेल

शहर में चौराहों के नामकरण की तैयारी

महापौर ने शुरू के 5 एजेंडा जिसमे चौक चौराहों के नामकरण करने का प्रस्ताव रखा जिसमें अर्जुनी चौक को पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के नाम पर, बठेना चौक को भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर, हाउसिंग बोर्ड चौकका नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के नाम पर, एफसीआई चौक को स्व दाऊद खान के नाम पर, ऑडिटोरियम का नाम आदि शंकराचार्य के नाम पर और मणि कंचन केंद्र संत बाबा गाडगे के नाम पर शामिल है. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व कार्यकाल में बठेना चौक का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय का प्रस्ताव पारित हो चुका है जिसका दस्तावेज उन्होंने सौंपा.

सहस्त्रबाहु चौक को अर्जुनी चौक में करने की मांग की। इस बीच सत्ता और विपक्ष के बीच भी जमकर बहस हुई। महापौर ने कहा कि वे शहर विकास के लिए सभी को लेकर साथ चलते हैं. सिन्हा समाज द्वारा दी गई सहमति पर ही बठेना चौक का नामकरण किया जा रहा है. महापौर के बोलने के दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा जब बोलने लगे तो वहां पर महापौर आक्रमक हो गए। आखिरकार सभापति अनुराग मसीह को 15 मिनट के लिए सदन स्थगित करना पड़ा.

42 करोड़ की योजनाओं पर मुहर

सदन 1:30 बजे पुनः प्रारंभ हुआ जिसमें लगभग 42 करोड़ के विकास कार्य हाईटेक बस स्टैंड, गोकुल नगर, स्विमिंग पूल, तालाबों के सौंदर्यीकरण हाई मास्ट लाइट, मल्टी लेवल पार्किंग, जैसे एजेंडा को रखा. सभी एजेंडा पर कुछ सुझाव देते हुए विपक्ष में सहमति दी. अंत में महापौर विजय देवांगन ने कहा कि बस स्टैंड के लिए जमीन हस्तांतरण हो रही है. तालाब सौंदर्यीकरण बारी-बारी से किया जाएगा. गोल बाजार पर सभी की सहमति ली जाएगी. पट्टा के लिए वह भी प्रयासरत हैं और नागरिक बैंक के पीछे सीमांकन किया जाएगा. इस तरह से सभी 12 एजेंडा पास कर लिया गया.

Last Updated : Oct 28, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details