धमतरी/कुरुद: जिले के कुरुद क्षेत्र के बाजार में इन दिनों आलू-प्याज की डिमांड काफी बढ़ गई है, ज्यादातर लोग लॉकडाउन और न बढ़ जाए जिससे कई जरूरी सामान बाजार में नहीं मिलने की आशंका में भी इन सामानों का स्टोरेज कर रहे हैं. ताकि घर में आसानी से उपयोग में ला सकें.
वहीं कई लोग दाम कम होने के कारण भी खरीद रहे हैं,जिससे बाजार में इन दिनों आलू-प्याज की दुकानों पर लोगों की हुजूम उमड़ी दिख रही है. बता दें कि राज्य में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोगों को ये लग रहा है कि कहीं सरकार ये दुकानें बंद न कर दे या फिर आलू-प्याज का दाम न बढ़ जाए इसलिए अपनी सुविधा को देखते हुए लोग आलू-प्याज स्टोर करने में लगे हैं.
लोग स्टोर कर रहे आलू-प्याज
इन दिनों बाजार में सबसे ज्यादा आलू भंडार में लोग पहुंच रहे हैं. बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ सभी आलू-प्याज की दुकानों में देखने को मिल रही है. ग्रामीण स्तर पर कई लोग एक-दूसरे को देखकर इन सामानों का स्टोरेज कर रहे है तो वहीं बोरी नहीं खरीदने वाले भी बोरी खरीद कर अपने घर में स्टोरेज कर रहे हैं, तो कई लोग कीमत कम होने के कारण खरीदने की बात कह रहे हैं.