छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी: दलदल में फंसकर हुई नन्हे हाथी की मौत

धमतरी में दलदल में फंसने से नन्हे हाथी की मौत हो गई है. ये हाथी धमतरी में विचरण कर रहे 21 हाथियों के दल का सदस्य बताया जा रहा है. वन विभाग मौके पर मौजूद है.

little-elephant-dies-in-dhamtari
हाथी की मौत

By

Published : Jun 16, 2020, 10:01 AM IST

धमतरी:प्रदेश में लगातार हाथियों की मौत की खबर आ रही है. सूरजपुर के बाद अब धमतरी में एक नन्हे हाथी की मौत हो गई है. ये नन्हा हाथी गरियाबंद से धमतरी जिले में पहुंचे 21 हाथियों के दल का सदस्य है. नन्हे हाथी की मौत दलदल में फंसने से हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.

छत्तीसगढ़ : बीमार हाथी के इलाज में जुटे डॉक्टर और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट

धमतरी जिले के उरपुट्टी गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक नन्हे हाथी का शव देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राहत की बात ये है कि हाथियों का दल घटनास्थल से दूर जा चुका है. गरियाबंद से 21 हाथियों का दल भटक कर धमतरी पहुंचा था और एक सप्ताह से ये दल धमतरी के जंगलों में विचरण कर रहा है. डीएफओ अमिताभ बाजपेयी ने हाथी के मृत्यु की पुष्टि की है.

हाथी की मौत
लगातार हो रही हाथियों की मौत

प्रदेश में लगातार हाथियों की मौत हो रही है. सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में लगातार 4 हथिनियों की मौत हुई थी. हथिनियों के मौत के बाद से ही वन विभाग में हड़कंप मच गया था. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जांच के आदेश दिए थे. सूरजपुर में मृत हथिनिया प्यारे दल की सदस्य थी. इसके अलावा कोरबा में एक किसान के घर नन्हा हाथी बीमार हालत में मिला था. वन विभाग की टीम, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और चिकित्सकों की टीम लगातार हाथी की देखभाल कर रही है. फिलहाल नन्हे हाथी की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details