धमतरी: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बांध गंगरेल में पानी की भरपूर आवक होने के बाद पहली बार ऐसी नौबत आई है कि जुलाई महीने में बांध के गेट को खोल कर नदी में पानी का डिस्चार्ज शुरू करना पड़ा है. आमतौर पर अगस्त के महीने में ही बांध के गेट खोले जाते थे. लेकिन इस बार केचमेंट एरिया में मूसलाधार बारिश के चलते ऐसी स्थिति बनी है. डैम लबालब होने की स्थिति में पहुंच गया और एहतियात के तौर पर बांध से पानी छोड़ कर नदी में बहाना पड़ा है. धमतरी कलेक्टर पी एसएल्मा के निर्देशानुसार जल संसाधन, राजस्व और पुलिस विभाग के अमले द्वारा नदी के आसपास के 45 गांवों में पानी छोड़ने संबंधी मुनादी कर सतर्क किया गया है. (Gangrel dam gates opened )
गंगरेल में भरपूर पानी: केचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश और भारी मात्रा में पानी की आवक होने की वजह से बांध से महानदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा को बढ़ाकर 50 हजार क्यूसेक कर दिया गया है. गंगरेल बांध में प्रति सेकेंड 49 हजार 376 क्यूसेक पानी आ रहा है. वर्तमान में बांध के 6 गेट के माध्यम से महानदी में 50 हजार 520 क्यूसेक पानी जा रहा है. इसके बाद से महानदी में दोनों छोर पर बाढ़ जैसी स्थितियां नजर आ रही है. (Flood situation around Gangrel)