धमतरी :पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि ( Former Prime Minister Late Rajiv Gandhi death anniversary) पर छत्तीसगढ़ के किसानों, कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों को प्रदेश की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1804.50 करोड़ रूपए की सौगात दी है. शनिवार को धमतरी जिले के विमल टॉकीज में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और जिला प्रशासन अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान किसानों को भी बड़ी संख्या में आमंत्रित किया गया था. लगभग 500 सीट वाली टॉकीज में कांग्रेस नेता और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी बैठे थे.लेकिन जगह कम पड़ गई और किसानों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा.
क्यों हुए किसान आक्रोशित : प्रशासन की इस तैयारी को लेकर नाखुश नजर आए और नाराज होकर लौट गए. प्रशासन ने किसानों को राशि देने के लिए विमल टाकीज में प्रबंध किया था. जहां प्रशासन की तैयारी सिर्फ खानापूर्ति ही नजर (mismanagement of administration in Dhamtari) आई. नेता और उनके समर्थकों से ही पूरा हॉल भर गया. जबकि किसान खचाखच भरे हॉल में जूझते नजर आए. जिसके कारण किसान नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए.