छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

न्याय योजना की राशि लेने आए किसान भड़के, जानिए क्यों लौटे घर ? - Former Prime Minister Late Rajiv Gandhi death anniversary

धमतरी में किसानों को प्रशासन की अव्यवस्था का सामना करना पड़ा. राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेने के लिए किसान एक टॉकीज में इकट्ठा हुए (Farmers angry due to mismanagement of administration in Dhamtari) थे.

mismanagement of administration in Dhamtari
धमतरी में किसान भड़के

By

Published : May 21, 2022, 5:07 PM IST

Updated : May 21, 2022, 7:19 PM IST

धमतरी :पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि ( Former Prime Minister Late Rajiv Gandhi death anniversary) पर छत्तीसगढ़ के किसानों, कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों को प्रदेश की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1804.50 करोड़ रूपए की सौगात दी है. शनिवार को धमतरी जिले के विमल टॉकीज में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और जिला प्रशासन अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. इस दौरान किसानों को भी बड़ी संख्या में आमंत्रित किया गया था. लगभग 500 सीट वाली टॉकीज में कांग्रेस नेता और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी बैठे थे.लेकिन जगह कम पड़ गई और किसानों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा.

न्याय योजना की राशि लेने आए किसान भड़के

क्यों हुए किसान आक्रोशित : प्रशासन की इस तैयारी को लेकर नाखुश नजर आए और नाराज होकर लौट गए. प्रशासन ने किसानों को राशि देने के लिए विमल टाकीज में प्रबंध किया था. जहां प्रशासन की तैयारी सिर्फ खानापूर्ति ही नजर (mismanagement of administration in Dhamtari) आई. नेता और उनके समर्थकों से ही पूरा हॉल भर गया. जबकि किसान खचाखच भरे हॉल में जूझते नजर आए. जिसके कारण किसान नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए.

ये भी पढ़ें -राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश ने दी बड़ी सौगात

कितनी राशि हुई है वितरित : धमतरी जिले के एक लाख 12 हजार से अधिक किसानों के खाते में 68 करोड़ की राशि अंतरित की गई. इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में 16267 हितग्राहियों के खाते में तीन करोड़ 25 लाख से अधिक की राशि अंतरित की गई. चिटफंड कंपनी मिलियन माइन्स के जिले के 3360 निवेशकों को दो करोड़ से अधिक की राशि वापस की गई, गोधन न्याय योजना से 1441 पशुपालकों को एक से 15 मई तक गोबर खरीदी का 8 लाख से अधिक का भुगतान किया गया.

Last Updated : May 21, 2022, 7:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details