छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार - Action on director of chit fund company in Dhamtari

Action on director of chit fund company in Dhamtari : धमतरी पुलिस ने चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है.

Dhamtari police arrested directors of chit fund company
धमतरी में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 1:56 PM IST

धमतरी: कोतवाली पुलिस ने दो चिटफंड के फरार डायरेक्टर को धर दबोचा (Dhamtari police arrested directors of chit fund company ) है. माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर दुर्गा प्रसाद सड़ंगी और युगल किशोर सतपति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्होंने आवेदिका से लगभग नौ लाख और दूसरे निवेशकों से लाखों रुपये जमाकर कंपनी बंद कर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

bilaspur chit fund fraud case: बिलासपुर में चिटफंड निवेशकों को रकम वापसी का इंतजार, पुलिस नए सिरे से करेगी जांच

चिटफंड धोखाधड़ी के संबंध में पीड़ित बांसपारा की सुमित्रा शिंदे ने धमतरी के थाना कोतवाली में माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड चिटफंड के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि उसने 8 लाख 73 हजार 500 रुपये कंपनी में निवेश किया था. कंपनी ने अच्छा लाभांश देने छलपूर्वक निवेश कराया और धोखाधड़ी की. मामले की शिकायत मिलने के बाद 121/2019 धारा 420, 34 IPC और प्राइज चीटस एण्ड मनी सरकुलेशन स्कीमस (बेनिंग) एक्ट, 1978 की धारा 4,5,6 के तहत केस दर्ज किया. जिस पर कार्रवाई करते हुए माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स दुर्गा प्रसाद सड़ंगी उर्फ दुर्गा प्रसन्न सड़ंगी और जुगल किशोर सतपति को ओडिशा से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details