छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

धमतरी एक बार फिर बना कोरोनामुक्त जिला

Dhamtari became corona free: वित्तीय वर्ष 2021-22 जाते-जाते धमतरी को एक एक सुखद अहसास दे गया. धमतरी जिला एक बार फिर से कोरोनामुक्त बन गया है. वर्तमान में कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या जिले में शून्य हो गई है.

Dhamtari became corona free
धमतरी जिला कोरोनामुक्त हुआ

By

Published : Apr 1, 2022, 10:33 AM IST

धमतरी:छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस काफी कम हो गए हैं. पॉजिटिविटी दर 0.17 प्रतिशत हैं. खास बात ये है कि धमतरी जिला कोरोना मुक्त हो गया है. जिले में अब तक 31 हजार 430 लोग कोविड 19 से संक्रमित हुए थे. जिनमें से 30 हजार 839 लोग ठीक हो गए. जबकि 591 संक्रमित मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 9 हजार 385 सैंपल की जांच की गई. जिनमें 16 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 118 है. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई हैं. 15 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला.

धमतरी जिला कोरोनामुक्त हुआ :धमतरी केमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि '31 हजार 430 मरीजों में पुरुष संक्रमितों की संख्या 17 हजार 644 है. जबकि 13 हजार 876 महिलाएं कोरोना से संक्रमित हुईं. 12 वर्ष तक के 1915, 13 से 25 आयु वर्ग के 6773, 26 से 40 आयु वर्ग के 11043, 40 से 60 वर्ष वाले 8809 और 61 वर्ष से अधिक आयु वाले 2890 लोग कोरोना संक्रमित हुए'.

लॉकडाउन के दौरान पर्यटन क्षेत्र में 2.1 करोड़ से अधिक नौकरियां गईं: सरकार

धमतरी कोरोना अपडेट:धमतरी ग्रामीण में पॉजिटिव केस की संख्या 6679 रही. जिनमें से 6553 मरीज रिकवर हुए और 127 मरीजों की मृत्यु हुई. इसी तरह कुरूद विकासखंड में 7489 संक्रमितों में से 7317 मरीज स्वस्थ हुए और 172 ने अपनी जान गंवाई. मगरलोड ब्लॉक में कोविड 19 के 3584 मामले आए. जिनमें से 3522 ठीक हुए और 62 संक्रमितों की मौत हुई. इसी प्रकार नगरी विकासखंड में 5950 संक्रमित मरीजों में से 5863 रिकवर हुए और 86 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा कोविड 19 के सबसे ज्यादा 7728 मामले धमतरी शहरी में सामने आए. इनमें से 7584 मरीज स्वस्थ हो गए, जबकि 144 संक्रमितों को अपनी जान गंवानी पड़ी. अब तक कुल 591 मरीज की मौत कोरोना से हुई.

छत्तीसगढ़ कोरोना वैक्सीन अपडेट:छत्तीसगढ़ में वैक्सीन का पहला डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत है. अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 92 लाख 07 हजार 587 डो लगाए जा चुके है.1 करोड़ 68 लाख 04 हजार 044 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है. जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 69% यानी 11 लाख 30 हजार 297 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुक है. बूस्टर डोज लगाने वालों की संख्या 4 लाख 32 हज़ार 392 है. 12 से 14 आयु वर्ष के 2 लाख 30 हज़ार 150 बच्चों का वैक्सीनेशन अब तक हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details