धमतरी: गुरुवार को धमतरी गंगरेल के रिसॉर्ट में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नितिन नवीन छग संगठन सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय और केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सहित प्रदेश भाजपा की कोर टीम शामिल हुए. कोर कमेटी की इस बैठक में आगामी 1 वर्ष तक के होने वाले विभिन्न गतिविधियों को लेकर कार्ययोजना तैयार किया है. इस कार्ययोजना के तहत बीजेपी राज्य सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. दावा किया है कि इस बार कांग्रेस की सत्ता से विदाई तय है.BJP core committee meeting at Gangrel resort
सुबह से शाम तक चली बैठक:धमतरी में बुधवार देर रात से ही बीजेपी नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. गुरुवार सुबह 9 बजे नेताओं ने रुद्री स्थित मंदिर में रूद्रेश्वर महादेव का दर्शन किया. इसके बाद सभी रिसॉर्ट पहुंचकर बैठक में शामिल हुए. यह बैठक 11 बजे से शुरू हुई है जो देर शाम तक चली. जानकारी के अनुसार कुल 4 सत्रों में बैठक पूरी की गई. बैठक में अपेक्षित 28 नेताओं के अलावा बाकी सभी भाजपाइयों को बैठक हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. बैठक में संगठन की ओर से राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, नितिन नवीनन छग संगठन सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय रहे. जबकि प्रमुख नेताओं में बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, सरोज पांडेय, धरमलाल कौशिक और केदार कश्यप रहे.