दंतेवाड़ा : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार को पहली लिस्ट जारी की. इसमें पार्टी ने चित्रकोट विधायक दीपक बैज को बस्तर की लोकसभा सीट से मैदान में उतार कर उन पर भरोसा जताया है. पार्टी के इस फैसले पर दीपक बैज मे कहा कि, 'वे बस्तर की सीट से चुनाव जीतकर बस्तर का इतिहास बदलेंगे'.
लोकसभा चुनाव जीतकर बदलूंगा बस्तर के 20 साल का इतिहास : दीपक बैज - bastar
चित्रकोट विधायक दीपक बैज मे कहा कि, 'वे बस्तर की सीट से चुनाव जीतकर बस्तर का इतिहास बदलेंगे
ईटीवी भारत से बातचीत में चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने कहा कि, 'बस्तर लोकसभा सीट पर 20 सालों से भाजपा का कब्जा रहा है, लेकिन इन 20 सालों में भाजपा के सांसद ने बस्तर में किसी तरह का भी विकास नहीं कराया है और न ही उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों को सदन में उठाया. यही वजह है कि पार्टी ने उन्हें मौका दिया है और वे पार्टी के भरोसे पर खरे उतरेंगे'.
वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी झूठ, छल, कपट से बस्तर में आई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें जिताकर उन पर भरोसा जताया है'. पार्टी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी, लेकिन जब पार्टी ने उन पर और उनके काम पर भरोसा जताया है तो वे जीत कर बस्तर का इतिहास बदलेंगे.