जशपुर: जिले के छत्तीसगढ़ झारखंड के सरहदी इलाके में आदिवासी गुरील्ला आर्मी के नाम से लेवी (फिरौती) वसूलने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने झारखंड के ग्राम जारी से गिरफ्तार किया है. आरोपी देवनारायण राम अन्य कई अपराध में संलिप्त था. पुलिस नौ अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
आदिवासी गुरील्ला आर्मी के नाम पर दहशत मचाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार - Youth involved in crime in name of tribal guerrilla army arrested
बिलासपुर के छत्तीसगढ़-झारखंज सीमा पर डकैती, लूट और दूसरे गंभीर अपराध में संलिप्त गिरोह के एक और सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह आदिवासी गुरील्ला आर्मी के नाम पर अपराध को अंजाम दे रहा था. दूसरे सहयोगियों की पुलिस तलाश कर रही है.
आदिवासी गुरील्ला आर्मी के नाम पर मचा रखा था दहशत
अपराधियों ने आदिवासी गुरील्ला आर्मी के नाम पर दहशत मचा रखा था. अप्रैल 2021 में ग्राम बिच्छीटोली में ठेकेदार के द्वारा पैसा नहीं देने पर जे.सी.बी. चालक को गोली मार दी थी. इसी कड़ी में अपराधियों ने दिसंबर माह में ठेकेदार के जे.सी.बी. को आग के हवाले कर दिया था. 10 जनवरी को ग्राम डोंगाटोली में यह अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे.
पुलिस ने आरोपी देवनारायण राम को झारखंड से गिरफ्तार किया और उसके पास से एक तलवार भी जब्त किया गया. अपराध में शामिल रोहित, सुखनाथ, निर्मल, परिक्षित, राहुल, जशवंत अन्य को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस आरोपियों से पुलिस ने चार देशी पिस्टल, 20 नग जिंदा कारतूस व हथियार बनाने का साजो-सामान जब्त किया था.