गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :गौरेला थाना क्षेत्र के मुख्यमार्ग पर न्यू श्रीजमुना ज्वेलर्स है, जहां गुरुवार शाम को 5 महिलाएं खरीदारी करने के बहाने पहुंचीं और करीब 25 हजार के सामान की चोरी कर फरार हो गईं.
दुकान संचालक अमित सोनी ने बताया कि जिस वक्त ये वारदात हुई, वे दुकान पर मौजूद नहीं थे. संचालक के बेटे ने महिलाओं के कहने पर उन्हें पायल दिखाई. पायल का नाप देखने के बहाने से एक महिला ने तीन पायलों में से दो पायलों को अपने पास रख लिया और एक पायल को वापस लौटा दिया. इसके बाद महिलाएं डिजाइन समझ में ना आने का बहाना बनाकर दुकान से निकल गईं.