छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गौरेला पेंड्रा मरवाही में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, बिलासपुर रेफर - गौरेला जिला अस्पताल

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के गांव केंवची में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. बच्चे प्रीमैच्योर होने की वजह से पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. अच्छी देखभाल के लिए बच्चों को बिलासपुर रेफर किया गया है.

woman gave birth to three children
महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म

By

Published : Aug 25, 2022, 5:25 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बिलासपुर के पड़ोसी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक महिला ने तीन बच्चों (woman gave birth to three children) को जन्म दिया है. बच्चों का जन्म प्रीमैच्योर स्टेज (premature birth) में हुआ है. महिला के पहले से ही तीन बच्चे हैं. अब 3 बच्चों के जन्म के बाद महिला के कुल 6 बच्चे हो गए हैं. महिला रोजी मजदूरी कर बच्चों का पालन करने वाले परिवार से है. इसलिए अब माता पिता को 6 बच्चों के पालन पोषण की चिंता सताने लगी है.

यह भी पढ़ें:जीपीएम में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार

अच्छी देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर: मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gaurela Pendra Marwahi) जिला के अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंतिम छोर पर बसे गांव केंवची की है. यहां रहने वाले एक दंपत्ति के यहां एक दिन पहले एक साथ तीन बच्चों का जन्म हुआ है. उप स्वास्थ्य केंद्र केंवची में कुसुम नामक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया हैं. बच्चे प्रीमैच्योर (premature birth) हुए हैं और कमजोर हैं. इसलिए उन्हें स्वास्थ्यगत उचित देखभाल के लिए गौरेला जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिसके बाद जिला अस्पताल से बच्चों को बिलासपुर भेज दिया गया. तीनों ही बच्चे समय से पूर्व होने के कारण पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details