छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सब्जियों के दाम छू रहे आसमान, विक्रेताओं की बढ़ी परेशानी

बिलासपुर में पहले कोरोना की वजह से और अब बारिश की वजह से महंगाई बढ़ने लगी है. सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. सब्जियों की बढ़ती कीमतों से जहां आम लोग परेशान हैं, तो वहीं सब्जी व्यापारी भी काफी चिंतित हैं.

vegetable-seller-upset-due-to-rising-prices-of-vegetables
सब्जियों के दाम छू रहे आसमान

By

Published : Sep 3, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 11:59 AM IST

बिलासपुर:कोरोना ने सभी वर्ग के लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. बात किसानों की करें या सब्जी विक्रेताओं की, दोनों पर कोरोना का असर सामान्य रूप से पड़ा है.इस बार भारी बारिश से सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश से फसल बर्बाद होने की स्थिति में है, तो वहीं क्वॉलिटी पर भी इसका असर पड़ा है. सब्जियों से भरे ट्रक बारिश में 2-3 दिनों तक फंसे रहे, इस वजह से सब्जियां खराब होने लगीं. सब्जियों की आवक कम होने की वजह से बाजार में इसके भाव भी आसमान छूने लगे हैं.

सब्जियों के बढ़े दाम

पढ़ें- Special: आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, अब बारिश ने बिगाड़ा जायका

सब्जियों के बढ़ते दाम ने एक ओर जहां सब्जी कारोबारियों की परेशानी बढ़ाई है, तो दूसरी तरफ आम लोगों के बजट पर इसका काफी प्रभाव पड़ा है. जिस दाम पर पहले झोला भरकर सब्जियां आ जाती थीं, अब सिर्फ 2 से 3 सब्जियां ही लोग खरीद पा रहे हैं. सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों की रसोई पर काफी असर डाला है. बिलासपुर में कोई भी सब्जी 50 रुपये प्रति किलो से नीचे नहीं मिल रही है. सब्जी दुकानों पर भीड़ तो नजर आ रही है, लेकिन लोग जरूरी सब्जियां ही ले रहे हैं.

15 रुपये प्रति किग्रा बिकने वाली भिंडी भाव 60 रुपये में बिक रही है. टमाटर 100 रुपये किलो में खरीदने के लिए लोग मजबूर हैं. 10 रुपये में बिकने वाली हरी मिर्च अब 30 रुपये में बिक रही है.

सब्जियों के दाम-

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
टमाटर 100 रुपये
बैंगन 60 रुपये
करेला 80 रुपये
पत्ता गोभी 40 रुपये
लौकी 30 रुपये
कद्दू 20 रुपये
कुंदरू 60 रुपये
शिमला मिर्च 100 रुपये
बरबटी 60 रुपये
भिंडी 60 रुपये
सेमी बींस 60 रुपये

लगातार हो रही बारिश की वजह से सब्जियों की आवक भी कम हो गई है. आसपास के गांव से जो ग्रामीण सब्जियां लेकर मार्केट में पहुंचते थे, वह भी अभी नहीं आ रहे हैं. बाजार में सब्जियों की वरायटी में भी कमी आई है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details