छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सरेराह लूट के अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, एक का पहले से है रिकॉर्ड खराब

बिलासपुर जिले के रतनपुर पुलिस (Ratanpur Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सकरी और रतनपुर क्षेत्र में लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया है. उनके पास से लूट की रकम (loot money) और दूसरे सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस अपराधियों (police criminal) से पूछताछ कर रही है.

Police caught the criminals of Sararah robbery
सरेराह लूट के अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

By

Published : Nov 6, 2021, 5:37 PM IST

बिलासपुरः जिले के रतनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सकरी और रतनपुर क्षेत्र में लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्यों को दबोच लिया है. उनके पास से लूट की रकम और दूसरे सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

एक ही दिन दो वारदातों के बाद हरकत में आई पुलिस

मुकेश राज, रूपेश कुमार गोंड चार नवंबर की मध्य रात को ग्राम उमरमरा जा रहे थे. कुछ लोगों ने मैंसाझार के पास उन्हें रोक लिया. धारदार हथियार (sharp weapon) दिखा कर मारपीट की (beat up). दोनों के पास से करीब 8 हजार नगदी और मोबाइल लूट लिया. इसी दिन सकरी थाना क्षेत्र में भी कार सवार अज्ञात बदमाशों (gangsters) ने पिकअप गाड़ी को रोक कर नगदी रकम और मोबाईल लूट लिया.

एक के बाद एक घटना को देख हरकत में आई पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. टीम गठित की गई. इसी बीच छह नवंबर को पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से रतनपुर और सकरी के अपराध में इस्तेमाल की गई कार संख्या आई 10 क्र. CG 10 AY 0992, 02 नग धारदार तलवार, 1 चाकू, नगदी, 2 मोबाईल, घड़ी , कपड़ा और कागजात कीमत करीब 6 लाख 50 हजार जब्त करके उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

घरेलू विवाद से तंग आकर बेटे ने पीट-पीटकर कर दी शराबी पिता की हत्या, गिरफ्तार

आरोपियों में एक आदतन अपराधी
हत्थे चढ़े लोगों में आकाश सूर्यवंशी थाना सरकंडा का ही रहने वाला है और वह आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ पहले भी चोरी व मारपीट के कई मामले सरकंडा थाने में दर्ज है. इसके अलावा पुलिस ने सतीष साहू उर्फ महाकाल निवासी ड्रीमसिटी कॉलोनी-ई 15 खमतराई रोड, बिलासपुर, जागेश्वर उर्फ गोलू श्रीवास निवासी संजय नगर, सांई मंदिर के पास चॉटीडीह, बिलासपुर, गणेश धुर्वे निवासी वृहस्पति चौक चॉटीडीह, बिलासपुर का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details