बिलासपुर : हाईकोर्ट ने भू-अर्जन अधिनियम की धारा 18 के तहत रेफरेंस न्यायालय से पारित मुआवजा बढ़ाने के लिए अधिक निर्णय अवार्ड को यथावत रखने का आदेश दिया है. रेफरेंस कोड द्वारा पारित अधीन निर्णय के विरुद्ध शासन की अपील को कोर्ट ने खारिज कर दी है.
कहां का है मामला : जांजगीर जिला स्थित ग्राम नरियारा में भूस्वामी सुरेखा सिंह की भूमि का छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग ने अधिग्रहण किया था. औद्योगिक प्रयोजन के लिए भू अर्जन अधिनियम के तहत अर्जुन कर मुआवजा अवार्ड पारित किया गया था. उद्योग विभाग ने अध्ययन के बाद भूमि को केएसके वर्धा पावर प्लांट (KSK Powar Plant at Janjgir Champa) को हस्तांतरित कर दिया.
प्रार्थी अवार्ड राशि से थी असंतुष्ट अवार्ड राशि से असंतुष्ट होकर भूस्वामी ने धारा 18 भू-अर्जन अधिनियम के तहत सक्षम जिला न्यायालय में रेफरेंस प्रस्तुत किया . रेफरेंस कोर्ट ने धारा 18 के तहत रेफरेंस स्वीकार कर अधिनिर्णय पारित किया और व्यावसायिक परिवर्तित भूमि अनुसार मुआवजा राशि की दोबारा गणना करने का आदेश पारित किया.