बिलासपुर:जिला मुख्यालय में 1 फायर स्टेशन है. फायर कंट्रोल सिस्टम से जुड़ी तमाम सुविधाएं हैं. अग्निशमन विभाग में कुल 39 निगमकर्मी, 8 होमगार्ड जवान और 2 जिला पुलिस कर्मचारी काम करते हैं. विभाग में कुल 49 स्टॉफ है. 10 गाड़ी और ड्राइवर भी लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं.
क्या फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की जल संसाधनों तक आसानी से पहुंच है?
निगम परिक्षेत्र में कुल 7 बोर के जरिए गाड़ियों में लगातार पानी भरा जाता है. फॉयर बिग्रेड टीम के लिए वाटर मैनेजमेंट दुरुस्त नजर आती है. अबतक पानी की कभी भी कोई समस्या नहीं देखी गई है. जिले में कुल 10 गाड़ियां फायर कंट्रोलिंग के लिए तैनात रहती हैं. इसमें 8 बड़ी और 2 छोटी गाड़ियां है. ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायत स्तर पर भी फायर बिग्रेड टीम तैनात रहती है. अलग-अलग नगर पंचायतों और NTPC के सहयोग से फिलहाल 5 अतिरिक्त गाड़ियां भी अग्निशमन के लिए उपयोग में लाई जाती हैं.
बिलासपुर: निजी स्कूलों में फायर सेफ्टी के कैसे हैं इंतजाम?
ट्रैफिक जाम से सबसे ज्यादा परेशानी
आग लगने की स्थिति में अग्निशमन को तुरंत मौके पर पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती रहती है. अग्निशमन दल से जुड़े लोगों के मुताबिक ट्रैफिक की समस्या उनके लिए सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बनती है. हालांकि ट्रैफिक विभाग को पहले से संबंधित मार्ग की जानकारी देकर रूट खाली कराने के लिए कहा जाता है. बावजूद इसके कई बार ट्रैफिक बाधित होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है. वर्तमान में शहर में अग्निशमन विभाग की कार्यप्रणाली काफी हद तक संतोषजनक है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों में ही असंतोष देखने को मिल रहा है.
जोखिम भत्ता बढ़ाने की मांग