भुवनेश्वर/बिलासपुर: केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने रविवार को भुवनेश्वर में भारत के पहले एल्युमीनियम माल ढुलाई रैक (Aluminum Freight Rack) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस विशेष अवसर पर, वैष्णव ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेक- BOBRNALHSM1 वैगन रेक का उद्घाटन किया. भारतीय रेलवे ने RDSO, BESCO और Hindalco की मदद से ये रैक तैयार करवाए हैं. यह रैक मेक इन इंडिया के तहत बनाए गए हैं.
एल्युमिनियम रैक की क्षमता सामान्य स्टील रैक से है अधिक: रैक का कोयले के माल लदान के लिए कोरबा क्लस्टर कोल साइडिंग के साथ ही अन्य कोल साइडिंग लदान के लिए उपयोग किया जाएगा. नए बने एल्युमिनियम रैक के सुपरस्ट्रक्चर पर कोई वेल्डिंग नहीं है. ये पूरी तरह लॉकबोल्टेड हैं. एल्युमिनियन रैक की खासियत ये है कि ये सामान्य स्टील रेक से हल्के हैं और 180 टन अतिरिक्त भार ढो सकते हैं. कम किए गए टीयर वेट से कार्बन फुटप्रिंट कम हो जाएगा. क्योंकि खाली दिशा में ईंधन की कम खपत और भरी हुई स्थिति में माल का अधिक परिवहन होगा.
यह भी पढ़ें:Diarrhea outbreak in Dhamtari: धमतरी के इस गांव में डायरिया का कहर, अब तक 40 लोग बीमार