छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Covid 19: जिले के बॉर्डर पर सख्ती, चलाया जा रहा चेकिंग अभियान - police checking in bilaspur borders

बिलासपुर पुलिस ने जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है. हर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, ताकि कोई भी संक्रमित या संदेही व्यक्ति जिले में प्रवेश न कर सके.

Police  checking campaign in the boundaries of the district
जिले की सीमाओं पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

By

Published : May 11, 2020, 10:14 PM IST

बिलासपुर: पूरे देश में लगे लॉकडाउन के चलते पुलिस सक्रिय है. पुलिस सहित कई विभागों के कर्मचारी और अधिकारी कोरोना योद्धा के रूप में दिनरात मेहनत कर रहे हैं. बिलासपुर पुलिस भी जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए है. जिसके चलते भोजपुरी टोल प्लाजा पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं शहर के फ्रेंड्स ग्रुप ने भोजपुरी टोल प्लाजा पर आने- जाने वाले लोगों के लिए पुलिस और प्रशासन के सहयोग से खाने की व्यवस्था की है, ताकि कोई भी असहाय भूखा सफर नहीं करे.

जिले की सीमाओं पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण

दरअसल जिले में बाहरी राज्यों से कोरोना मरीज प्रवेश न कर सकें, इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस लगातार जांच अभियान चलाकर लोगों से पूछताछ कर रही है. जिले की सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कार्रवाई में सीएसपी सुनील डेविड, प्रशिक्षु डीएसपी अनिल कुर्रे और रोहित शुक्ला की मौजूदगी में वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिले में प्रवेश करने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है.

पढ़े: शराब बिक्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करें लोग: हर्षिता पांडेय

कोरोना संक्रमित या संदेही को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था

बिलासपुर-रायपुर मार्ग पर अधिकांश वाहन नागपुर की तरफ से आ रहे हैं. वही पुलिस जिले में प्रवेश करने वालों की जांच कर रही है, जिससे कोई संक्रमित या संदेही जिले में प्रवेश न कर सके. यदि कोई संक्रमित या संदेही मिलता है, तो उसे अस्पताल पहुंचाने की भी पुलिस ने व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details