बिलासपुर: समुद्री चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. मौसम में आए अचानक बदलाव से देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. कल देर शाम से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिला और देर रात के अलावा आज सुबह भी बिलासपुर में झमाझम बारिश हुई.
सुबह 6 बजे के बाद तकरीबन आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. मौसम में आए अचानक बदलाव का व्यापक असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है. गर्मी की अगर बात करें, तो पूरे प्रदेश में बिलासपुर में सर्वाधिक गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड बना था और तापमान 46℃ तक पहुंच गया था, लेकिन बारिश के बाद अब अधिकतम तापमान 33℃ दर्ज किया गया है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है और सुहाने मौसम से सभी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.