बिलासपुरः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक दिन पहले छत्तीसगढ़ आए आरएसएस प्रमुख के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और लोगों को लड़ाने का काम मोहन भागवत कर रहे हैं.
वो धर्म को धर्म से और भाई को भाई से लड़ाने का काम कर रहे हैं. मोहन मरकाम ने कहा भागवत जी यहां भारतीय जनता पार्टी, राजनीतिक दल की तरह सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश में भाजपा बैकफुट पर है और वह कहीं नजर नहीं आती. यही कारण है मोहन भागवत छत्तीसगढ़ आए थे.