छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

हायर सेंकेंडरी को अंग्रेजी स्कूल बनाने की कोशिश पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अफसर तलब - DM

रायगढ़ के नटवर हायर सेकेंडरी स्कूल (Natwar Higher Secondary School) को अंग्रेजी स्कूल बनाने के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने संबंधित लोगों को नोटिस (Notice) जारी किया है. नोटिस के माध्यम से दस हफ्ते में जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि गरीब बच्चों का अधिकार छीना जा रहा है. इस पर कोर्ट ने राज्य शासन (State Government), कलेक्टर (DM), DEO सहित कई लोगों को नोटिस जारी किया है.

Officer summoned in Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अफसर तलब

By

Published : Oct 1, 2021, 6:08 PM IST

बिलासपुरः रायगढ़ के नटवर हायर सेकेंडरी स्कूल (Natwar Higher Secondary School) को अंग्रेजी स्कूल बनाने के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) ने संबंधित लोगों को नोटिस (Notice) जारी किया है. नोटिस के माध्यम से दस हफ्ते में जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि गरीब बच्चों का अधिकार छीना जा रहा है.

रायगढ़ के नटवर हायर सेकेंडरी स्कूल को अंग्रेजी स्कूल बनाने के मामले में कोर्ट ने संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया है. नोटिस के माध्यम से दस हफ्ते में जवाब मांगा है. याचिका में कहा गया है कि गरीब बच्चों का अधिकार छीना जा रहा है.

कोर्ट में बताया गया है कि दान की हुई जमीन में बने नटवर हायर सेकेंडरी स्कूल को अंग्रेजी मीडियम स्कूल (English Medium School) बनाया गया है. शासन के इस फैसले को हाइकोर्ट में चैलेंज (Challenge In High Court) किया गया है. कोर्ट ने राज्य सरकार से 10 सप्ताह में जवाब मांगा है. इस मामले में सरकार की ओर से जारी अधिसूचना को चुनौती देते हुए जनहित याचिका (Public Interest Litigation) दायर की गई है.

सूरजपुर डीएफओ को कारण बताओ नोटिस क्यों हुआ जारी ?

अधर में अटका है बच्चों का भविष्य

याचिका में कहा गया है कि इस तरह स्कूल बंद करने से 930 से ज्यादा बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. समाज सेवी देवेंद्र प्रताप सिंह ने अधिवक्ता आनंद केशरवानी के माध्यम से याचिका दायर की है. इसमें कहा गया कि नटवर हायर सेकेंडरी में 930 बच्चे हिंदी माध्यम से पढ़ रहे थे. सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल में भी 100 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ रहे थे. दोनों स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम कर दिया गया है. बच्चों को स्कूल से निकालना उनके शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है. मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस रजनी दुबे की बेंच में हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details