गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला थाना क्षेत्र में एक शख्स ने पहले युवती से फोन पर बातचीत कर मेलजोल बढ़ाया. फिर उसने युवती को घर बुलाकर डरा धमकाकर अनाचार किया. यही नहीं उसने युवती की आपत्तिजनक फोटो खींच ली और वीडियो (Offensive video of girl viral in gourela) भी बना लिया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. तंग आकर युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. gourela crime news
वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस ने गुमशुदगी के दो मामलो में 3 नाबालिगों को खोज निकाला
आपत्तिजनक वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी: थाना गौरेला में रहने वाली पीड़िता ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. नेवसा गांव में आरोपी चंद्रशेखर का घर पर आना जाना लगा रहता था. चंद्रशेखर ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया. बीच बीच में फोन करते रहता था. एक दिन उसे फोन कर अपने घर बुलाया. वहां डरा धमका कर उसके साथ अनाचार किया. उस दौरान का फोटो वीडियो बना लिया. इसे वायरल कर देने की धमकी दी. जब पीड़िता उसके बुलाने पर उसके पास नहीं गई तो पीड़िता के ना आने पर उसकी फोटो वीडियो उसके परिजनों को भेज दिया. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया: थाना गौरेला में आरोपी के खिलाफ धारा 376,506 आईपीसी के तहत अपराध 379/22 पंजीबद्ध कराया गया. पीड़िता के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया. पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली, जिसके बाद गांव से आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया है.