मुंगेली :प्रदेश में धान खरीदी को लेकर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सीएम भूपेश बघेल की बुलाई बैठक में बीजेपी के सांसद नहीं पहुंचे थे, इसे लेकर नेताओं के बयानों का दौर शुरू हो गया था. इस जुबानी दंगल में बिलासपुर सांसद अरुण साव भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि सांसदों को लेकर बैठक की क्या जरूरत है. सरकार को सीधे धान खरीदना चाहिए.
एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री सांसदों को पत्र लिखकर संसद के शीतकालीन सत्र में राज्य से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के बीजेपी सांसद भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. सांसद अरुण साव ने लोरमी में दिए गए बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने गंगाजल लेकर कसम खायी थी कि वो किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदेगी, अब उन्हें धान खरीदना चाहिए.