बिलासपुर :वाणिज्य, उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब की बढ़ती कीमतों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोग शराब कम पीएं, इसलिए शराब की कीमत बढ़ाई गई है. गुरुवार को मंत्री लखमा उद्योग विभाग के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम में लखमा शामिल हुए. लखमा ने कार्यक्रम के दौरान सरकार की उद्योग नीति और किए जा रहे कार्यों को लोगों के सामने रखा.
कार्यक्रम के दौरान लखमा ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल में रमन सिंह ने सिर्फ बाहर जाकर रोड शो करने का काम किया है. प्रदेश के औद्योगिक विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. भूपेश सरकार के आते ही कई एमओयू हुए हैं.
HC: पूर्व सीएम रमन सिंह की संपत्ति मामले में अगले हफ्ते सुनवाई