छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लोग कम पीएं इसलिए बढ़ाए हैं शराब के दाम: कवासी लखमा

By

Published : Mar 26, 2021, 11:25 AM IST

छत्तीसगढ़ के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शराब की बढ़ती कीमत पर बयान दिया है.

minister kawasi lakhma statement on liquor price in chhattisgarh
कवासी लखमा

बिलासपुर :वाणिज्य, उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शराब की बढ़ती कीमतों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोग शराब कम पीएं, इसलिए शराब की कीमत बढ़ाई गई है. गुरुवार को मंत्री लखमा उद्योग विभाग के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. जिला स्तरीय कार्यशाला उद्यम समागम में लखमा शामिल हुए. लखमा ने कार्यक्रम के दौरान सरकार की उद्योग नीति और किए जा रहे कार्यों को लोगों के सामने रखा.

मंत्री कवासी लखमा

कार्यक्रम के दौरान लखमा ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल में रमन सिंह ने सिर्फ बाहर जाकर रोड शो करने का काम किया है. प्रदेश के औद्योगिक विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया. भूपेश सरकार के आते ही कई एमओयू हुए हैं.

HC: पूर्व सीएम रमन सिंह की संपत्ति मामले में अगले हफ्ते सुनवाई

लखमा ने सरकार की उद्योग नीति को लेकर बताया कि भूपेश सरकार ने अलग-अलग जगहों पर जाकर औद्योगिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. एमओयू किया गया है. इसके अलावा सरकार कई जगहों पर फूड पार्क बनाने जा रही है. उद्योगों के विस्तार के लिए उद्यमियों को क्षेत्र के लिहाज से सब्जिडी भी दी जा रही है.

शराब पर दिया बयान

शराब पर लगे सेस का मुद्दा विपक्ष ने विधानसभा में जमकर उठाया था. शराब की बढ़ती कीमत पर सवाल पूछने पर लखमा ने कहा कि लोग शराब कम पीएं, इस वजह से प्रदेश में शराब के दाम बढ़ाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details