छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बिलासपुर: बर्ड फ्लू से नियंत्रण और बचाव के लिए हुई बैठक

प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद बिलासपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सक के साथ मुर्गी फार्म संचालकों और मांस विक्रेताओं की बैठक ली गई. जिसमें सभी को इससे संबंधित दिशा-निर्देश पालन करने को कहा गया है.

Meeting to prevent bird flu
बर्ड फ्लू से बचाव के लिए हुई बैठक

By

Published : Jan 28, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 8:52 PM IST

बिलासपुर:कलेक्ट्रेट परिसर के अरपा सभाकक्ष में जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सक, मुर्गी फार्म मालिकों और मुर्गी ट्रेडर्स की बैठक ली. बैठक में सभी मुर्गी फार्म मालिकों को स्वच्छता रखने और शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए चल रही तैयारियां

प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर शासन और प्रशासन द्वारा बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आयोजित बैठक में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर वीके पटेल द्वारा सभी मुर्गी फार्म मालिकों और ट्रेडर्स का परिचय लिया गया. मुर्गी फार्मर संघ के अध्यक्ष इकबाल सिंह द्वारा मुर्गी उद्योग से जुड़ी समस्याओं के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया गया.

पढ़ें- SPECIAL: पॉल्ट्री व्यवसाय पर पड़ी बर्ड फ्लू की 'काली परछाईं' !

बर्ड फ्लू से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

  • बर्ड फ्लू से बचने के लिए पोल्ट्री मीट और अंडों का सेवन अच्छी तरह पकाने के बाद करें.
  • संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से बचें.
  • पोल्ट्री उत्पाद खरीदते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.
  • संक्रमण से बचने के लिए हाथों को लगातार धोएं और सैनिटाइज करते रहें.
  • पोल्ट्री दुकानदार पोल्ट्री की हैंडलिंग करते समय मास्क, ग्लव्स का इस्तेमाल करें.
  • किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना के लिए अपनी निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर संपर्क करें.
Last Updated : Jan 28, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details