बिलासपुर :जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की. शुरुआती जांच के बाद संदेहियों की पहचान कर लेने का दावा पुलस कर रही है. पूरा मामला चकरभाटा थाना क्षेत्र (chakarbhatha police station area ) के तेलसरा गांव का बताया जा रहा (telsara village of chakarbhatha ) है. जहां पहले ऐसी खबर आई थी शुक्रवार रात को गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ. जिसके कारण युवक की हत्या की गई.लेकिन पुलिस ने जांच के बाद पाया कि विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई (murder in telsara village of chakarbhatha ) थी.
कौन था मृतक :पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के तेलसरा गांव का है. गांव में रहने वाला संदीप सिंह ठाकुर ठेकेदारी का काम करता था. कुछ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी. वहीं संदीप और उसके भाई अलग-अलग जगह पर रहते हैं. संदीप गांव में रहकर ठेकेदारी के साथ खेती का भी काम संभालता था. दो दिन पहले उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान गांव में विसर्जन के कारण वह शुक्रवार की शाम अस्पताल से वापस लौट आया था. गणेश विसर्जन के बाद किराना दुकान के समीप संदीप को गांव वालों ने खून से लथपथ सड़क पर गिरा देखा. संदीप के गले और सिर में गहरी चोट के निशान दिख रहे थे. जिससे हत्या की आशंका जताई गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.