छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

कुर्सी देख कार्यक्रम में भड़के विधायक और लगा दिया संगीन आरोप

बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने एक बार फिर खुद को अपमानित करने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया है. इस बार उन्हें राजीव गांधी न्याय योजना कार्यक्रम में अतिथि बनाकर बुलाया गया (Insult to Bilaspur MLA Shailesh Pandey) था.

Insult to Bilaspur MLA Shailesh Pandey
कार्यक्रम में भड़के विधायक और लगा दिया संगीन आरोप

By

Published : May 21, 2022, 2:40 PM IST

बिलासपुर :किसान न्याय योजना के तहत किसानों को बोनस राशि देने के कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था से नाराज होकर विधायक शैलेष पांडेय चले गए. शैलेष पाण्डेय का आरोप है कि सरकारी कार्यक्रमों में उनकी उपेक्षा की जाती है. जिला प्रशासन सुनियोजित तरीके उन्हें सबसे आखिरी में मंच के किनारे बैठने की व्यवस्था कराता (Insult to Bilaspur MLA Shailesh Pandey) है.इस बात से नाराज होकर शैलेष पाण्डेय ने कार्यक्रम के बीच से ही उठकर जाना मुनासिब समझा .


कहां हो रहा था कार्यक्रम : किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Nyay Yojana Program Bilaspur) के तहत जिला प्रशासन ने किसानों को बोनस राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया . कार्यक्रम जल संसाधन के प्रार्थना सभा भवन में आयोजित हुआ. जिला प्रशासन में जिले के सभी विधायक, सांसद, और कांग्रेस के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया था. जिसमे विधायक शैलेष पाण्डेय की कुर्सी सबसे आखिरी में लगाई गई थी.

कौन किस क्रम में बैठा था : प्रार्थना सभा भवन में जिला प्रशासन ने जो व्यवस्था की थी. उसके मुताबिक बोनस वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर थे. कार्यक्रम स्थल पर बैजनाथ चंद्राकर के अगल बगल संसदीय सचिव रश्मि सिंह और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडे बैठे थे. उनके बाजू में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक और विजय केशरवानी बैठे थे. इसके बाद कलेक्टर सारांश मित्तर थे और सबसे आखिरी में शहर विधायक शैलेश पांडेय (MLA Shailesh Pandey) को बैठने के लिए जगह दी गई थी.

विधायक ने क्या लगाया आरोप : विधायक शैलेश पांडेय ने बैठक व्यवस्था देखने के बाद कहा कि '' उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है तो सम्मानजनक व्यवस्था होनी चाहिए. जनप्रतिनिधि अपमानित होकर भला कार्यक्रम में कैसे रह सकता है. इसलिए वे इस कार्यक्रम से वापस जा रहे हैं. इतना बोल कर विधायक शैलेश पांडेय अपनी बात पूरी कर कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर वापस लौट गए.



क्या विधायक का हुआ अपमान :ईटीवी भारत ने विधायक शैलेश पांडेय से उनके नाराज होकर जाने पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि "मुझे बुलाया ही जाता है अपमान करने के लिए. ऐसा लगता है कि मुझे सुनियोजित ढंग से अपमानित किया जा रहा है. शासकीय आमंत्रण पत्र में प्रोटोकॉल कुछ और दिखाया जाता है और पहुंचने पर कुछ और व्यवस्था कर अपमानित किया जा रहा है. अपनी ही सरकार में मेरा अपमान हो रहा है. भला मैं यह बात अब किससे कहूं. लगातार मेरी उपेक्षा कर मेरा अपमान किया जा रहा है, लेकिन अपमान करने वाले यह जान ले कि यह मेरा नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के साथ ही मुझे वोट देकर जिताने वाली जनता का अपमान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - विधायक शैलेष पाण्डेय और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के बीच विवाद

पहले भी हो चुका है अपमान :1 नवंबर 2021 को आयोजित राज्योसव में जिला प्रशासन ने शहर विधायक को मुख्य अतिथि नही बनाया था बल्कि उनकी जगह दूसरे जिले के विधायक और संसदीय सचिव के बिलासपुर के राज्योत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया था. जिसे लेकर विधायक पांडेय ने काफी नाराजगी जाहिर की थी . इसके अलावा उनकी उपेक्षा किए जाने के बाद विधायक पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कलेक्टर सारांश मित्तर के खिलाफ राजद्रोह का मामला कायम करने की मांग की थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details