छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ETV Bharat impact : लोरमी के वनग्राम घमेरी पहुंची मेडिकल टीम, मुंगेली ATR का मामला - लोरमी के वनग्राम घमेरी पहुंची मेडिकल टीम

ETV Bharat impact : ईटीवी भारत की खबर का मुंगेली जिले में एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है. लोरमी के वनग्राम घमेरी की एक सर्पदंश से घायल महिला को खाट पर नदी पार करानें की खबर को ईटीवी भारत नें प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने गांव पहुंचकर ना सिर्फ हालातों का जायजा लिया बल्कि हेल्थ कैंप लगाकर बैगा आदिवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया. Vangram Ghaneri of lormi in mungeli

लोरमी के वनग्राम घमेरी पहुंची मेडिकल टीम
लोरमी के वनग्राम घमेरी पहुंची मेडिकल टीम

By

Published : Sep 20, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 3:36 PM IST

मुंगेली : ईटीवी भारत ने लोरमी टाइगर रिजर्व के अंदर बसे गांव घमेरी की कहानी दिखाई (Health team reached ATR Vangram Ghameri) थी. जहां आजादी के 75 वर्ष बाद भी बैगा जनजाति के लोगों को अभावों के बीच जीवन जीनें को विवश होना पड़ रहा है. उनके गांव तक पहुंचनें के लिए नदी पर एक पुल तक नही है. इलाज के लिए जान जोखिम में डालकर आज भी जाना पड़ रहा है. खबर दिखाए जाने के बाद जिले के कलेक्टर राहुव देव ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया . गांव में ना सिर्फ प्रशासनिक अफसरों को बल्कि हेल्थ विभाग के पूरे स्टाफ को भेजकर बैगा आदिवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण (Vangram Ghaneri of lormi in mungeli ) कराया.

ये था पूरा मामला :गौरतलब है कि बीते बीते 17 सिंतबर को लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर जोन में बसे वनग्राम घमेरी में रहने वाली 36 वर्षीय महिला भानमति बैगा को सांप ने काट लिया था. सर्पदंश से पीड़ित महिला को इलाज के लिए परिवार वाले बम्हनी स्थित जनसहयोग से संचालित अस्पताल ले जाने के लिए निकले. इस दौरान उनके गांव से कुछ दूरी पर स्थित गांव निवासखार से बम्हनी के बीच में मनियारी नदी प्रवाहित है. नदी में बाढ़ के कारण इससे निकलना मुश्किल होता है. नदी में पुल नहीं होने के कारण गांववालों को उफनती नदी में मरीज को लेकर जाना पड़ा. इस दौरान पीड़ित मरीज के रिश्तेदार ने इस बदहाली का वीडियो बना लिया. जिससे जुड़ी खबर को ईटीवी भारत नें प्रमुखता से प्रसारित किया था.


नाव में बैठकर पहुंचा दल :इस दौरान लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल,सीएमएचओ मधुलिका सिंह समेत 15 सदस्यीय मेडिकल राजीव गांधी जलाशय को 8 किलोमीटर नाव से पार कर गांव पहुंची. उसके बाद दूरस्थ जंगल के रास्ते में गांव तक पहुंचने के लिए टीम को ट्रैक्टर का भी सहारा लेना पड़ा. कीचड़ वाले रास्ते से गुजरनें के लिए ट्रैक्टर पर बैठकर डाक्टरों और प्रशासनिक अफसरों की टीम गांव तक पहुंची.

ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण:इस दौरान मेडिकल टीम नें घमेरी वनग्राम में कैम्प लगाकर 120 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.इस दौरान आसपास के गांवों के लोगों नें भी आकर हेल्थ कैंप में डॉक्टरों से अपना इलाज कराया. कैंप में बीमार लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक दवाईयों का भी वितरण किया गया.वहीं आगे भी समय समय पर यहां आकर हेल्थ कैंप लगाने की बात बीएमओ डॉ जीएस दाउ ने बताई.

सर्पदंश से घायल महिला की भी ली गई सुध :वहीं दूसरी तरफ सर्पदंश से बीमार 36 वर्षीय महिला भानमति बैगा का इलाज अभी भी बिलासपुर के गनियारी में जनसहयोग सें संचालित अस्पताल में जारी है. जहां पर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी अस्पताल पहुंचकर महिला के स्वास्थ्य के बारें में संबंधित अस्पताल के डाक्टरों से बात की. मिली जानकारी के मुताबिक महिला के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. उसे अभी भी वेटिंलेटर में रखा गया है. ETV Bharat impact

Last Updated : Sep 20, 2022, 3:36 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details