बिलासपुर: 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बने दो साल हो जाएंगे. ढाई-ढाई के फॉर्मूले पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये सारी बातें हाईकमान तय करता है. सिंहदेव ने ये भी कहा कि 'कार्य अवधि किसी की तय नहीं रहती. हमने अर्जुन सिंह के रूप में दो दिन का मुख्यमंत्री भी देखा और 15-15 साल का सीएम भी देख रहे हैं. 'सिंहदेव ने कहा कि 'समय और परिस्थिति के हिसाब से हाईकमान इसका निर्णय करता है.'
सिंहदेव का मुख्यमंत्री को लेकर बयान टीएस सिंहदेव ने ये भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रति उनका लगाव है. उन्होंने कहा कि जो भी मुख्यमंत्री रहे, स्वास्थ्य मंत्री वही रहना चाहेंगे. 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं और ये मुद्दा आने वाले समय में फिर गरमा सकता है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के दौरान इस फॉर्मूले पर जमकर चर्चा हुई थी.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ को हक दिलाना, छत्तीसगढ़ में स्वराज लाना मुख्य उद्देश्य: अमित जोगी
15 साल बाद छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई कांग्रेस में मुख्यमंत्री के पद को लेकर काफी खींचातानी हुई थी और भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंहदेव भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे, लेकिन हाईकमान के निर्देश के बाद भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुना गया था. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर सिंहदेव ने सहमित दी थी.
पढ़ें- रमन सिंह का भूपेश सरकार पर तंज, कहा- 'लालू तो चारा कांड में गए, यह लोग गोबर में जाएंगे'
टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. कांग्रेस सरकार में उन्होंने स्वास्थ्य, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्रालय संभाल रखा है. 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस का घोषणापत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सिंहदेव ने गांव-गांव दौरा कर गली-गली लोगों से मुलाकात कर मेनिफेस्टो को आकार दिया था. चुनाव जिताने में कांग्रेस के मेनिफेस्टो ने बड़ा रोल निभाया था.