बिलासपुर: जिल के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी के वार्ड 7 में रहने सवाले इरशाद खान के घर में अचानक गैस फटने से आग लग गई. घटना में किसी की जान हानि नहीं हुई है लेकिन घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
बिलासपुर: सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, लाखों का समान जलकर खाक - सिलेंडर फटने से लगी आग
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के सकरी के वार्ड 7 में रहने सवाले इरशाद खान के घर में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई.
घर में लगी आग
मामला तखतपुर विधानसभा थाने क्षेत्र के सकरी गांव का है जहां वार्ड नं. 7 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि घटना में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है.
घटना सुबह 7 से 8 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. घटना में किसी तरह की जान हानि नहीं हुई है. मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. दमकल विभाग के जल्द पहुंचने की वजह से आग आसपास के घरों तक नहीं फैली.