बिलासपुर: कानन पेंडारी जू (Kanan Pendari Zoo) के अस्पताल में एक मादा भालू बीमार पड़ गई है. मादा भालू का इलाज जू प्रबंधन करवा रहा है. बताया जा रहा है कि इलाज के बाद भी मादा भालू की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है. डॉक्टरों के मुताबिक मादा भालू को सांस लेने में तकलीफ है और उसे झटके आ रहे हैं. मादा भालू की स्थिति को देखते हुए कानन पेंडारी जू प्रबंधन एक्सपर्ट डॉक्टरों की सलाह ले रहा है.
जानवरों की सुरक्षा पर उठे सवाल:कानन पेंडारी जू में जानवरों को लेकर प्रबंधन के इंतजामों पर अब सवाल उठने लगे हैं. कानन पेंडारी में जानवरों की संख्या ज्यादा होने के कारण उनकी देखरेख में दिक्कत आ रही है. जिसके कारण असमय ही जानवरों की मौत हो रही है. जू में 26 फरवरी और 10 मार्च को एक-एक भालू की बीमारी से मौत हो चुकी है. ये दोनों ही भालू मादा भालू के भाई थे. बताया जा रहा है कि मादा भालू इन बीमार भालुओं के संपर्क में रही.
इंफेक्शन के कारण हुई भालुओं की मौत:जू प्रबंधन ने मृत भालुओं का जब परीक्षण किया तो पाया कि दोनों में कैनन हेपेटाइटिस आईसीएच (canon Hepatitis Ich) के लक्षण हैं.इस बीमारी से ग्रसित किसी भी जानवर को बचा पाना बेहद मुश्किल होता है. मादा भालू को भी अपने भाईयों की ही तरह रुक-रुककर झटके आ रहे हैं. जिसके कारण वो बीमार पड़ गई है. फिलहाल मादा भालू की हालत चिंताजनक है.